Markets

बर्नस्टीन इंडिया ने कहा-गौतम अदाणी पर घूस देने के आरोपों का असर मार्केट्स पर नहीं पड़ेगा, जल्द बाजार गिरावट से उपर जाएगा

Last Updated on November 21, 2024 11:09, AM by Pawan

बर्नस्टीन इंडिया ने कहा है कि गौतम अदाणी और अदाणी समूह के दूसरे एग्जिक्यूटिव्स पर लगे घूस के आरोपों का इंडियन मार्केट्स पर असर नहीं पड़ेगा। बर्नस्टीन इंडिया के रिसर्च हेड वेणुगोपाल गारे ने कहा कि 21 नवंबर को स्टॉक मार्केट्स के प्रमुख सूचकांकों में जो गिरावट दिखी है, वह थोड़े समय के लिए है। गौरतलब है कि 21 नवंबर को मार्केट्स खुलने पर सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तो 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

गारे ने कहा कि सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा कि ऐसी घटनाएं सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं है। इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस के नेचर को देखते हुए ऐसी घटनाओं का असर सिर्फ शॉर्ट-टर्म में दिखता है। उन्होंने कहा कि एक दिन या एक हफ्ते में मार्केट्स ऐसी खबरों के असर से उबर जाएगा। हमें अदाणी ग्रुप से जुड़ी इन खबरों का ज्यादा असर पड़ने की संभावना नजर नहीं आती। बर्नस्टीन इंडिया इन खबरों के आधार पर इंडियन मार्केट्स के बारे में किसी तरह का राय बनाने नहीं जा रही।

अदाणी ग्रुप से जुड़ी खबरों का असर समूह की कंपनियों के शेयरों पर 21 नवंबर देखने को मिला। अमेरिका में सरकारी वकीलों का आरोप है कि गौतम अदाणी 25 करोड़ डॉलर की घूसखोरी के मामले में शामिल थे। यह घूस इंडिया सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को दी गई। इस मामले में अदाणी समूह के कुछ दूसरे एग्जिक्यूटिव्स के भी शामिल होने के आरोप हैं।

इस खबर का असर मार्केट खुलने पर 21 नवंबर को देखने को मिला। अदाणी समूह की कंपनियों के सिर्फ शेयरों में नहीं बल्कि अदाणी के बॉन्ड्स की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। Adani Enterprises का शेयर 10 फीसदी गिरकर 2,539 पर आ गया। Adani Green Energy का शेयर 17 फीसदी लुढ़क कर 1,172 रुपये पर चल रहा था। सबसे ज्यादा 20 फीसदी की गिरावट Adani Energy Solutions के शेयरों में देखने को मिली। इसमें 697 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा था।

बर्नस्टीन इंडिया ने भले ही इस खबर का ज्यादा असर मार्केट पर पड़ने की आशंका नहीं जताई है। लेकिन, यह खबर ऐसे वक्त आई है, जब पहले से इंडियन मार्केट पर काफी दबाव था। अक्टूबर की शुरुआत से ही मार्केट में गिरावट जारी है। इससे Sensex और Nifty सितंबर के अपने ऑलटाइम हाई से 10 फीसदी तक गिर चुके हैं। विदेशी निवेशक लगातार इंडियन मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं। इससे मार्केट का सेंटीमेंट्स काफी खराब है। 21 नवंबर को 10:47 बजे सेंसेक्स 551 प्वाइंट्स यानी 0.71 फीसदी गिरकर 77,028 पर था। निफ्टी भी 0.83 फीसदी यानी 200 प्वाइंट्स गिरकर 23,317 पर था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top