Markets

Gainers & Losers: मार्केट की जोरदार तेजी में सबसे तेज चढ़ने-उतरने वाले शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Last Updated on November 25, 2024 17:09, PM by Pawan

Gainers & Losers: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई में महायुति की धमाकेदार तेजी पर स्टॉक मार्केट में आज जोरदार तेजी आई। एक कारोबारी दिन पहले घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 2-2 फीसदी से अधिक मजबूत हुए थे जो जून के बाद से एक दिन की सबसे अधिक तेजी थी। आज भी इनमें शानदार तेजी आई और ये 1-1 फीसदी से अधिक मजबूत हुए। दिन के आखिरी में सेंसेक्स 992.74 प्वाइंट्स यानी 1.25 फीसदी बढ़कर 80,109.85 और निफ्टी 314.65 अंक यानी 1.32 फीसदी उछलकर 24,221.90 पर बंद हुआ। बीएसई पर लिस्टेड 2699 शेयर ऊपर चढ़े तो 1350 में गिरावट आई और 165 शेयर स्थिर रहे।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Central Bank of India | मौजूदा भाव: ₹57

आरबीआई ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा सेक्टर में प्रवेश करने की मंजूरी दी जिसक चलते शेयर 9% उछल गए। बैंक Generali Group के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के जरिए इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करेगा।

Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) | मौजूदा भाव: ₹439

रेल विकास निगम को पूर्वी रेलवे से ₹837.67 करोड़ के इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस मिला। इसके चलते शेयर 4 फीसदी उछल गया। इस प्रोजेक्ट में कालीपहाड़ी और प्रधानखुता में 55.2 किमी तक अर्थवर्क, पुल निर्माण और रेलवे ट्रैक बिछाने का काम शामिल है।

RITES | मौजूदा भाव: ₹294

उत्तर-पूर्वी सीमा रेलवे ने अपने प्रोजेक्ट्स अनुमानों को 84 प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर ₹531.77 करोड़ कर दिया, जिसके चलते राइट्स के शेयर 7 फीसदी उछल गए।

Zomato | मौजूदा भाव: ₹273

सेंसेक्स 30 में शामिल होने और ₹8,500 करोड़ के QIP को मंजूरी मिलने के चलते जोमैटो के शेयर 3 फीसदी से अधिक उछल गए।

HG Infra Engineering | मौजूदा भाव: ₹1,325 

एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग को NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड से ₹1,110 करोड़ का एक लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस (LoA) मिला है। इसके चलते शेयर करीब 4 फीसदी उछल गए। इस प्रोजेक्ट के तहत यह देश में 500 MW/1000 MWh का स्टैंडएलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स (BESS) लगाएगी।

JSW Steel | मौजूदा भाव: ₹955

जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 2 फीसदी गिर गए, क्योंकि 23 दिसंबर से यह सेंसेक्स 30 से बाहर हो जाएगा, और इसके स्थान पर जोमैटो शामिल होगी।

Housing & Urban Development Corporation (HUDCO) | मौजूदा भाव: ₹217

महाराष्ट्र में महायुति की जीत से कैपिटल एक्सपेडिंचर प्लान पर फोकस बढ़ने की संभावना पर हुडको के शेयर 5 फीसदी उछल गए।

Paras Defence and Space Technologies | मौजूदा भाव: ₹1,021

पारस डिफेंस और स्पेस टेक्नोलॉजीज ने नवी मुंबई में अपने अत्याधुनिक ऑप्टिकल सिस्टम टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया तो शेयर करीब 5 फीसदी उछल गए।

J Kumar Infra | मौजूदा भाव: ₹753

महाराष्ट्र में महायुति की जीत से इंफ्रा पर फिर से फोकस बढ़ने के चलते जे कुमार इंफ्रा के शेयर 9 फीसदी उछल गए।

Vijaya Diagnostic Centre | मौजूदा भाव: ₹1,162

सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे पर विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर्स के शेयर एक कारोबारी दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे तो आज मुनाफावसूली के चलते यह 5 फीसदी गिर गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top