Uncategorized

एक डिसीजन से फर्राटे भरने लगे Ola के शेयर, लग गया अपर सर्किट, जानें कितनी हो गई कीमत

नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर खूब तेजी से दौड़ रहे हैं। इनके फर्राटे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर दो बजकर 5 मिनट पर इनमें 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

दोपहर 2:05 बजे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 88.16 रुपये पर आ गए। इस तेजी के साथ इसकी कीमत फिर से इश्यू प्राइस से ज्यादा हो गई है। इसका इश्यू प्राइस 76 रुपये था। पिछले दो दिन में ओला के शेयर में 26% से ज्यादा का उछाल आ चुका है।

क्या लिया है कंपनी ने डिसीजन?

कंपनी ने कल यानी मंगलवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर की दो नई रेंज लॉन्च करने की घोषणा की थी। इनके ओला गिग (Ola gig) और ओला एस1 जेड (Ola S1 Z) शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। ये ओला के अब तक के सबसे सस्ते स्कूटर हैं। इन स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी। इनमें गिग रेंज ऑनलाइन सामान डिलीवरी करने वाले वर्कर्स के लिए है।कंपनी की इस घोषणा के बाद शेयरों में उछाल आना शुरू हो गया। मंगलवार को शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी। यह तेजी आज यानी बुधवार को भी जारी रही। कंपनी ने इन नए स्कूटरों की घोषणा ऐसे समय की है जब कंपनी पुराने स्कूटरों में आ रही शिकायतों को लेकर कस्टमर्स के साथ सरकार के भी निशाने पर है।

कई दिनों बाद आई तेजी

ओला का आईपीओ इसी साल 9 अगस्त को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। इसकी लिस्टिंग बहुत अच्छी नहीं थी और इश्यू प्राइस यानी 76 रुपये के करीब ही लिस्ट हुआ था। लेकिन इसके बाद इस शेयर को पंख लग गए थे। देखते ही देखते यह तेजी से बढ़ने लगा। कुछ ही दिनों में यह 157.53 रुपये पर आ गया था। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आने लगी थी।

लेकिन अब इसमें पिछले दो दिनों से तेजी जारी है। इन दो दिनों में इसका शेयर अभी तक 26 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। ऐसे में इसके निवेशकों को भी राहत मिली होगी कि उन्हें अब इसमें कुछ फायदा दिखाई देने लगा है।

एक्सपर्ट ने क्या दी रेटिंग?

सिटी ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है यानी इसे खरीद सकते हैं। सिटी ने अपनी रिपोर्ट में ओला पर सकारात्मक रुख दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसे में इसके शेयरों में आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है।

विवादों से रहा है नाता

ओला के स्कूटरों को लेकर हाल ही में काफी विवाद रहे हैं। सबसे ज्यादा विवाद खराब सर्विस पर है। ऐसी कई रिपोर्ट आई हैं जिनमें कहा गया है कि स्कूटर में कमी आने के बाद सर्विस सेंटर पर इसे सही करवाने में कई महीने लग गए।

इसी को लेकर हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट की थीं। इसमें कंपनी की खराब सर्विस को लेकर कई फोटो और वीडियो पोस्ट किए गए थे। इसे लेकर इनकी भाविश अग्रवाल से कुछ बहस भी हुई थी। इसके चलते ओला के शेयर में काफी गिरावट आ गई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top