Uncategorized

महारत्न कंपनी पर बड़ा अपडेट, अगले 5 साल में विकसित करेगी 36 नई खदानें, 3 साल में 168% रिटर्न

 

Coal India: ‘महारत्न कंपनी’ (Maharatna Company) कोल इंडिया के शेयर पर गुरुवार को नजर रखें. कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि Coal India ने अगले पांच साल में 36 नई खदानें विकसित करने की योजना बनाई है. बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेड्डी ने कहा कि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) अगले 5 वर्षों में 7 नई खदानें विकसित करने की योजना बना रही है, एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) द्वारा दो नए ब्लॉक खोलने की उम्मीद है.

FY24 में 99.78 करोड़ टन कोयले का उत्पादन

कोयला मंत्रालय ने कुल 175 कोयला ब्लॉक आवंटित किए हैं. इनमें से 65 ब्लॉक को खदान खोलने की अनुमति मिल चुकी है, जिनमें से 54 वर्तमान में चालू हैं. मंत्री ने कहा कि देश ने वर्ष 2023-24 में 99.78 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जबकि वर्ष 2022-23 में यह 89.32 करोड़ टन रहा था.

कोयला खनन प्रोजेक्ट्स के लिए व्यापक भूमि की जरूरत होती है, जिसमें अक्सर वन क्षेत्र शामिल होते हैं, जिससे बस्तियों का विस्थापन होता है और आजीविका का नुकसान होता है, जिसका पर्यावरण पर प्रभाव पड़ता है. हालांकि, पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने के लिए, खनन से पहले और बाद की स्थितियों पर विचार करते हुए प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिए एक विस्तृत पर्यावरणीय प्रभाव आकलन (EIA) किया जाता है.

Coal India Share

महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) की परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते एक हफ्ते में शेयर 1.24%, 2 हफ्ते में 2.48% बढ़ा है. लेकिन एक महीने में स्टॉक 9%, 3 महीने में 21% और 6 महीने में 15% तक टूट चुका है. हालांकि, इस साल शेयर में अब तक 9% से ज्यादा का उछाल आया है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 25%, दो वर्ष में 80% और बीते 3 साल में 168% रहा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top