Uncategorized

Zee Entertainment में गोयनका को फिर से डायरेक्टर बनाने का प्रस्ताव शेयरधारकों ने खारिज किया

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने बताया है कि कंपनी के मौजूदा एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका को ZEEL में फिर से डायरेक्टर नियुक्त करने का प्रस्ताव खारिज हो गया है। कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि गोयनका को ज़ी में फिर से डायरेक्टर नियुक्त करने का प्रस्ताव 50.4 पर्सेंट-49.5 पर्सेंट वोट से खारिज हो गया।

ZEEL ने बताया, ‘प्रस्ताव संख्या 3 (गोयनका की फिर से नियुक्ति) को कंपनीज एक्ट 2013 और सेबी रेगुलेशंस 2015 के तहत पर्याप्त वोट नहीं मिला।’ इससे पहले मनीकंट्रोल ने इसी महीने खबर दी थी कि गोयनका को 28 नवंबर की AGM में शेयरहोल्डर्स का सपोर्ट हासिल करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसमें एनालिस्ट्स का हवाला दिया गया था, जिनका कहना था कि गोयनका के इस पद पर बने रहने में ZEEL के इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर्स की अहम भूमिका होगी।

मनीकंट्रोल ने यह भी खबर दी थी कि प्रॉक्सी एडवाइजर्स- InGovern और IiAS ने सिफारिश की थी कि IiAS के शेयरहोल्डर्स को गोयनका की फिर से नियुक्ति के खिलाफ वोट करना चाहिए। पुनीत गोयनका को इससे पहले भी निवेशकों की तरफ से विरोध का सामना करना पड़ा था। खास तौर से 2021 में जब ज़ी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर इनवेस्को (Invesco) ने उन्हें हटाने की मांग की थी।

गोयनका के परिवार की ZEEL में 4 पर्सेंट की हिस्सेदारी है और अब तक इस फैमिली का कंपनी के मैनेजमेंट पर कंट्रोल बरकरार है। हालांकि, उन्हें कई मोर्चे पर काफी चुनौतियों का सामना रकरना पड़ा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top