Markets

Inox Green Energy Services ने लगाई 17% की छलांग, इस अपडेट के चलते स्टॉक पर टूटे निवेशक

Last Updated on December 2, 2024 15:20, PM by Pawan

Inox Green Energy Services Stock Price: Inox Wind की सब्सिडियरी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयर में 2 दिसंबर को इंट्राडे में 17 प्रतिशत तक की बंपर तेजी आई। आइनॉक्स ग्रीन ने बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग के तहत अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Aliento Wind Energy Private Limited को नानी ​वीरानी विंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया है। इसके लिए कंपनी ने 30 नवंबर 2024 को शेयर परचेज एग्रीमेंट किया। शेयर बाजारों को कंपनी ने बताया है कि उसने Aliento Wind Energy में 1 लाख रुपये की पूरी इश्यूड और पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल नानी ​वीरानी विंड एनर्जी को बेची है।

Aliento Wind Energy के 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 लाख इक्विटी शेयरों को इसी फेस वैल्यू पर बेचा गया है। नानी ​वीरानी विंड एनर्जी, आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के बेनिफीशियल ओनर्स के नियंत्रण और मालिकाना हक वाली रिलेटेड पार्टी है। लेकिन ये आइनॉक्स ग्रीन के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप से ताल्लुक नहीं रखती है। यह ट्रांजेक्शन रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शंस के तहत आता है।

एक साल में 155 प्रतिशत चढ़ा Inox Green Energy Services शेयर

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज का शेयर 2 दिसंबर को बीएसई पर सुबह हल्की बढ़त के साथ 149.40 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले ​बंद भाव से 17 प्रतिशत चढ़कर 174 रुपये के हाई तक गया। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 177.90 रुपये है। शेयर एक साल में 155 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा ₹11.16 करोड़

कंपनी विंड पावर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) सर्विस देती है। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 52.08 करोड़ रुपये रहा। इस बीच स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 11.16 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top