Markets

Bharat Forge ने QIP इश्यू को दी मंजूरी, फ्लोर प्राइस 1323.54 रुपये प्रति शेयर तय

Bharat Forge ने QIP इश्यू को दी मंजूरी, फ्लोर प्राइस 1323.54 रुपये प्रति शेयर तय

Bharat Forge QIP: भारत फोर्ज लिमिटेड ने अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के लॉन्च को मंजूरी दे दी है। इक्विटी इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस ₹1323.54 प्रति शेयर तय किया गया है। आज 4 दिसंबर को हुई बैठक के दौरान कंपनी की इनवेस्टमेंट कमेटी ने यह निर्णय लिया। यह निर्णय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और शेयरहोलडर्स से पोस्टल बैलेट के माध्यम से अप्रुवल मिलने के बाद लिया गया है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 2.07 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1377.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Bharat Forge QIP के बारे में

फ्लोर प्राइस को मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के अनुसार तय किया गया है। भारत फोर्ज 8 नवंबर 2024 को शेयरधारकों द्वारा पारित विशेष प्रस्ताव के अनुसार फ्लोर प्राइस पर 5 फीसदी तक की छूट दे सकती है।

भारत फोर्ज बुधवार को BSE और NSE को शुरुआती प्लेसमेंट डॉक्यूमेंट सबमिट करेगा। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि 25 सितंबर से इसकी ट्रेडिंग विंडो बंद है और विशेष रूप से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) प्रक्रिया के लिए अगली सूचना तक बंद रहेगी।

Bharat Forge के तिमाही नतीजे

भारत फोर्ज का सितंबर तिमाही के लिए रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट बाजार के अनुमान से कमजोर रहा। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी के नतीजे फ्लैट रहे। कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में ₹2246 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 2249 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹361.1 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹346 करोड़ से 4.4 फीसदी अधिक है।

कंपनी को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में उसका प्रदर्शन पहली छमाही की तुलना में स्थिर रहेगा। उसका फोकस अपनी सब्सिडियरी कंपनियों में रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार पर रहेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top