Markets

CDSL, BSE में 12% तक की मजबूत रैली, MOFSL समेत इन शेयरों ने भी भरी उड़ान

CDSL, BSE में 12% तक की मजबूत रैली, MOFSL समेत इन शेयरों ने भी भरी उड़ान

Last Updated on December 5, 2024 14:57, PM by Pawan

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में आज 5 दिसंबर को 10 फीसदी तक की शानदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 7.78 फीसदी की बढ़त के साथ 1852.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 1865.40 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 38704 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 20 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इस शेयर को हाल ही में फ्यूचर्स और ऑप्शंस सेगमेंट में शामिल किया गया है।

BSE के शेयरों में 12% की तेजी

इसके अलावा, BSE लिमिटेड के शेयरों में भी आज करीब 12 फीसदी की रैली आई है और यह स्टॉक NSE पर 5073.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इंट्राडे में स्टॉक ने 5168.90 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया। BSE को दिसंबर सीरीज से F&O सेगमेंट में शामिल किया गया है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 10 फीसदी की तेजी देखी गई है।

 

MOFSL ने भी कराया मुनाफा

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में भी आज गुरुवार को तेज उछाल देखा गया। शेयर ने ₹1016 का इंट्राडे हाई बनाया। पिछले एक महीने में मोतीलाल ओसवाल के शेयरों में 6% की तेजी आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 211 फीसदी भाग चुके हैं, जिसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा बढ़कर तीन गुने से भी ज्यादा हो गया है।

Angel One में 6% का उछाल

एंजेल वन के शेयरों में भी आज गुरुवार को 6.33 फीसदी तक की मजबूत तेजी आई है। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 29,100 करोड़ रुपये हो गया। पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 11 फीसदी चढ़ा है, हालांकि यह अभी भी ₹3896 के अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 17 फीसदी दूर है। इस साल अब तक इस स्टॉक में 10 फीसदी की गिरावट आई है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top