Markets

Gokaldas, Welspun समेत टेक्सटाइल स्टॉक्स में 14% तक की दमदार रैली, बांग्लादेश से आई इस खबर ने भरा जोश

Gokaldas, Welspun समेत टेक्सटाइल स्टॉक्स में 14% तक की दमदार रैली, बांग्लादेश से आई इस खबर ने भरा जोश

Last Updated on December 9, 2024 15:35, PM by Pawan

Gokaldas, Trident और Welspun जैसी भारत की कपड़ा निर्यातक कंपनियों के शेयरों में आज 9 दिसंबर को 14 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। दरअसल, बांग्लादेश की गारमेंट कंपनियों को वित्तीय और प्रशासनिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर भारत में शिफ्ट होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। यही वजह है कि भारत की कपड़ा निर्यातक कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है।

बांग्लादेश की गारमेंट कंपनियों की बढ़ी दिक्कतें

रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश की अंतरिम सरकार Beximco Group के तहत घाटे में चल रही 32 कपड़ा कंपनियों का ओनरशिप बेचने की योजना बना रही है। सरकार बकाया वेतन और भत्ते को लेकर चल रहे श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन के बीच यह फैसला लेने की तैयारी में है। यह निर्णय Beximco के वाइस चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पूर्व सलाहकार सलमान एफ रहमान की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है, जिससे ग्रुप के लिए वित्तीय कठिनाइयां बढ़ गई हैं।

 

इन शेयरों में आई दमदार रैली

पंजाब की इंटीग्रेटेड होम टेक्सटाइल कंपनी ट्राइडेंट लिमिटेड के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी देखी गई। NSE पर इसके शेयर 13.96 फीसदी बढ़कर 39.27 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल में ग्लोबल प्लेयर Himatsingka Seide ने 8.79 फीसदी की बढ़त के साथ आज 211.95 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। बांग्लादेश में कपड़ा उद्योग की दिक्कतें बढ़ने के कारण निवेशकों ने इस कंपनी की संभावनाओं पर भरोसा जताया।

Gokaldas Exports 8 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि वेलस्पन लिविंग 6.6 फीसदी बढ़कर 175 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। बांग्लादेश में अनिश्चितता के बीच अंतरराष्ट्रीय ऑर्डरों का बड़ा हिस्सा हासिल करने की उम्मीदों के कारण दोनों शेयरों में तेजी आई।

Beximco Group में 169 कंपनियां शामिल हैं, और कथित तौर पर कैटेगरी बी के तहत क्लासिफाइड 32 एंटिटीज को बेचने की योजना है, जो मुख्य रूप से टेक्सटाइल और गारमेंट से जुड़ी हैं। लोकल रिपोर्ट्स के अनुसार इन बिक्री का मकसद जनता बैंक और आईएफआईसी बैंक का कर्ज को चुकाना है। बांग्लादेश ग्लोबल गारमेंट ट्रेड में एक प्रमुख देश है, जिसके क्लाइंट्स में वॉलमार्ट और H&M शामिल हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि बांग्लादेश में दिक्कतों के बीच फैशन ब्रांड अपने ऑर्डर भारत की कंपनियों को दे सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top