Last Updated on December 10, 2024 10:35, AM by Pawan
Syngene International Shares: सिंजेन इंटरनेशनल के शेयर में मंगलवार की सुबह शुरुआती कारोबार करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. Syngene International जिसकी पैरेंट कंपनी Biocon है, के शेयरों में ये तेजी ब्लॉक डील की खबर के बाद आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की प्रमोटर Biocon ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 2 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. इस डील के लिए सांकेतिक मूल्य (indicative price) 5 फीसदी डिस्काउंट के साथ 825 रुपये प्रति शेयर होने की संभावना है, जबकि ब्लॉक साइज 640 करोड़ रुपये है. इस ब्लॉक डील में कुल 80 लाख शेयरों का ट्रांजैक्शन संभव है.
Syngene Share Price: शेयर में दिखी तेजी
ब्लॉक डील की खबर के बाद कंपनी के शेयर में मंगलवार को करीब 3.5 फीसदी तेजी देखने को मिली है. सोमवार को कंपनी का शेयर करीब 868 रुपये पर बंद हुआ था, जो कि मंगलवार को तेजी के साथ 898 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.