Uncategorized

Stocks to Watch: आज ITI और Trident समेत इन शेयरों में दिखेगा ऐक्‍शन, क्‍या लगाएंगे दांव?

Stocks to Watch: आज ITI और Trident समेत इन शेयरों में दिखेगा ऐक्‍शन, क्‍या लगाएंगे दांव?

Last Updated on December 10, 2024 9:21, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट देखने को मिली थी। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में निवेशकों ने बिकवाली की थी। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 200.66 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 81,508.46 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 81,783.28 तक गया था। नीचे में इसने 81,411.55 अंक तक गोता लगाया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 58.80 अंक यानी 0.24 फीसदी फिसलकर 24,619 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स के तीस शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और पावरग्रिड शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें C.E. Info Systems, ITI Ltd, Trident Ltd, Ceat, Gujarat Ambuja Exports, HEG और Kalyan Jewellers India शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Godrej Consumer, Marico, Syngene International, Aegis Logistics, Piramal Pharma, Tata Consumer, Star Health और Allied Insurance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top