Uncategorized

गिरते बाजार में इस IT Stock पर टूट पड़े निवेशक, शेयर 10% चढ़ा, जानें वजह

गिरते बाजार में इस IT Stock पर टूट पड़े निवेशक, शेयर 10% चढ़ा, जानें वजह

Last Updated on December 17, 2024 15:12, PM by Pawan

 

IT Stocks: दिसंबर का महीना भी उतार-चढ़ाव के साथ गुजर रहा है. मंगलवार (17 दिसंबर) को कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई. सेंसेक्स 1080 अंक तो निफ्टी 344 अंक से ज्यादा लुढ़क गया. बाजार में गिरावट के बीच आईटी स्टॉक Genesys International में 10% की तेजी दर्ज की गई. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 10% की बढ़त के साथ 990 रुपये पर पहुंच गया. कमजोर बाजार में आईटी कंपनी ने ऑर्डर मिलने की जानकारी दी. ऑर्डर की खबर के बाद निवेशक स्टॉक को खरीदने के लिए टूट पड़े. बता दें कि इस साल आईटी स्टॉक ने निवेशकों को 126% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Genesys International: ₹56 करोड़ का ऑर्डर हासिल

शेयर बाजार को दी जानकारी में आईटी कंपनी Genesys International ने बताया कि उसे डायरेक्टोरेट ऑफ लैंड रिकॉर्ड्स एंड सर्वेज (DLRS), पश्चिम बंगाल से से 56 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य Geospatial तकनीक का इस्तेमाल करके राज्य के लैंड रिकॉर्ड का आधुनिकीकरण करना है, जिससे भूमि प्रशासन में अधिक सटीकता और दक्षता सुनिश्चित हो सके. बता दें कि Genesys International, Geospatial तकनीक में जानी-मानी कंपनी है.

Genesys International Share: 6 महीने में 90% रिटर्न

आईटी कंपनी Genesys International स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में यह 33% और 3 महीने में 23% तक बढ़ा है. जबकि बीते 6 महीने में स्टॉक 90% से ज्यादा बढ़ चुका है. वहीं, इस साल शेयर में अब तक 126% की तेजी दर्ज की गई है. पिछले एक साल में शेयर ने 133% और 2 वर्ष में 109% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,003.95 रुपये है, जो इसने 10 दिसंबर 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 401 रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top