बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि आईटी सेक्टर में अच्छा रनअप देखने को मिला है लेकिन इस स्टॉक में सिलेक्टिव होने की जरुरत है। इस सेक्टर में एचसीएल टेक, इंफोसिस जैसे दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयर हमारेपोर्टफोलियो में है। केपीआई में जब गिरावट आई थी तब इसमें और खरीदारी की थी। वहीं परसिस्टेंट सिस्टम , न्यूजन भी इस सेक्टर में हमारी पसंदीदा लिस्ट में शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि परसिस्टेंट सिस्टम में गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है।
गुरमीत चड्ढा ने आगे कहा कि एचडीएफसी एएमसी, बीएसई , सीडीएसएल का शेयर हमारी पसंदीदा लिस्ट में शामिल है। हालांकि एमसीएक्स के शेयर पर भी हमारी नजर बनी हुई है। गिरावट में MCX में निवेश के मौके बन सकते हैं।
एफएमसीजी सेक्टर में इन शेयरों में लगाए दांव
एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए गुरमीत चड्ढा ने कहा कि आनेवाले तिमाही नतीजे इस सेक्टर के लिए काफी अहम होंगे। सेक्टर सी जुड़ी कंपनियां किसी तरह से अपने प्रोडक्टिविटी को मैनेज करती है यह देखना अहम होगा। सेक्टर में वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिल रही है। टाटा कंज्यूमर में भी 900 रुपये के आसपास खरीदारी की है। कंपनी के टाटा संपन्न पोर्टफोलियो ने इस तिमाही में बेहतर परफॉर्म किया है। ब्रिटानिया में मौजूदा स्तर से और गिरावट आती है तो इसमें भी खरीदारी की राय होगी। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में मिसेज बैक्टर पर भी नजर रखनी चाहिए। आईटीसी में हमारी खरीदारी है। स्टॉक अपने हाई से 10 फीसदी करेक्ट हुआ है।
होम इंप्रूवमेंट में Stove Kraft पसंद
गुरमीत चड्ढा ने कहा होम इंप्रूवमेंट में Stove Kraft का शेयर काफी पसंद आ रहा है। कंपनी ने मार्जिन का गाइलाइन काफी अच्छा दिया है। इस स्टॉक में आगे तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं केबल और वायर सेगमेंट में पॉलिकैब का शेयर काफी पसंद आ रहा है। इस स्ट़ॉक में हमारी पोजिशन बनी हुई है।
डिक्सन टेक्नोलॉजी का वेटेज थोड़ा कम किया
हमने अपने पोर्टफोलियो में डिक्सन टेक्नोलॉजी का वेटेज थोड़ा कम किया है। हमें DCX System में काफी अच्छा लग रहा है। Kaynes tech का शेयर भी हमारे पोर्टफोलियो में है जो एक स्मार्ट मीटर का प्लेयर है। Kaynes tech ने कल नया हाई लगाया था। साथ ही आज बाजार में गिरावट के बावजूद इसमें तेजी देखने को मिली। इलेक्ट्रोनिक मैन्यूफैक्चरिंग सेगमेंट को लेकर काफी कंस्ट्रक्टिव है। इसमें निवेश के काफी बढ़िया मौके मिल रहे है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।