Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Last Updated on December 19, 2024 9:55, AM by Pawan

Market trend : अमेरिकी बाजारों की भारी गिरावट से भारत में भी मूड खराब दिख रहा है। गिफ्ट निफ्टी 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। एशियाई बाजार भी 2 फीसदी तक नीचे हैं। FIIs की कैश और FNO में भी बिकवाली देखने को मिल है। यूएस फेड के फैसले के आने के बाद अमेरिकी बाजार धड़ाम हो गए। 2025 में 4 की जगह सिर्फ 2 रेट कट की बात ने मूड बिगाड़ दिया। डाओ जोंस कल 1100 प्वाइंट टूटा। 50 साल में पहली बार डाओ लगातार 10 दिन गिरा है। S&P और नैस्डैक भी 3 फीसदी से ज्यादा फिसले।

US फेड फैसले का असर

US फेड फैसले के असर की बात करें तो सोना 1 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। चांदी 2.5 महीने के निचले स्तरों पर आ गई है। 10 सालों की US बॉन्ड यील्ड 4.52 फीसदी पर दिख रही है। US फेड की कमेंट्री से बाजार डर गया है। फेड ने कहा है कि 2025 में सिर्फ 2 बार कटौती होगी। महंगाई पर अभी और सख्ती की जरूरत है। महंगाई 2 फीसदी पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ट्रंप टैरिफ के असर का आंकलन मुश्किल है।

 

इन्होंने भी घटाई दरें

UAE और सऊदी के सेंट्रल बैंक ने दरें घटाई हैं। कतर, बहरीन, ओमान के सेंट्रल बैंक ने भी दरें घटाई हैं। ब्याज दरों में 0.25-0.30 फीसदी तक की कटौती हुई है।

आज कहां रहेगी नजर?

आज बैंक ऑफ जापान ब्याज दरों पर फैसला लेगा। बैंक ऑफ इंग्लैंड भी ब्याज दरों पर फैसला लेगा। अमेरिका के इनिशियल जॉबलेस क्लेम के आंकड़े आएंगे। अमेरिका के रिवाइज GDP के आंकड़े भी आएंगे।

सोने-चांदी में भारी गिरावट, क्रिप्टो में भी बिकवाली

फेड की सख्त कमेंट्री और 2025 में 4 की जगह सिर्फ 2 रेट कट के संकेत से कमोडिटी मार्केट के भी सेंटिमेंट बिगड़े हैं। सोना 1.75 फीसदी तो चांदी 2.5 फीसदी फिसला, क्रिप्टो में भी भारी बिकवाली है। BITCOIN करीब 6 फीसदी गिरा है।

एशियन पेंट्स में दो बड़े इस्तीफे

एशियन पेंट्स में दो बड़े इस्तीफे आए है। कंपनी के होम इम्प्रूवमेंट, डेकोर सेगमेंट के VP श्याम स्वामी और रिटेल सेल्स, कमर्शियल & मार्केटिंग के एसोसिएट VP विशु गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। दोनों के इस्तीफे तत्कात प्रभाव से लागू हैं। 2 जनवरी से आशीष राय एसोसिएट VP का पदभार संभालेंगे। गगनदीप कल्सी को डेकोर & सर्विस का अतिरिक्त जिम्मा मिला है। 23 दिसंबर से गगनदीप कल्सी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।

यथार्थ हॉस्पिटल का QIP

यथार्थ हॉस्पिटल का 450 करोड़ का QIP लॉन्च होगा। डिमांड अच्छी रहने पर 700 Cr तक का अपसाइज ऑप्शन है। QIP का इंडिकेटिव प्राइस 595 रुपए प्रति शेयर संभव है। इंडिकेटिव प्राइस मौजूदा भाव से करीब 5 फीसदी डिस्काउंट पर है। QIP में 13.70 फीसदी इक्विटी का Dilution संभव है। रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और विस्तार के लिए होगा।

DOMS IND में ब्लॉक डील संभव

DOMS Industries में ब्लॉक डील के जरिए FILA करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकता है। 2,755 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 510 करोड़ रुपए के सौदे संभव हैं। 254 करोड़ रुपए का अपसाइज ऑप्शन भी उपलब्ध है।

 

डैम कैपिटल समेत 5 IPO आज से

प्राइमरी मार्केट में आज से जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। आज से 5 IPOs खुल रहे हैं। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म डैम कैपिटल का का प्राइस बैंड 269-283 रुपए है। इसके अलावा Mamata Machinery, Transrail Lighting, Concord Enviro और Sanathan Textile के IPO भी दस्तक देंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top