Last Updated on December 23, 2024 16:54, PM by Pawan
Budget 2025: देश का केंद्रीय बजट आने में अभी वक्त है, हालांकि, इसके लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं. इस बीच शेयर बाजार के निवेशकों के लिए इस संबंध में बड़ी खबर आई है. बजट हमेशा 1 फरवरी को पेश होता है, जिस दिन बाजार की चाल पर सबकी नजरें रहती हैं, लेकिन इस बार 1 फरवरी शनिवार को पड़ रहा है, जिससे कि कंफ्यूजन थी कि इस बार बजट वाले दिन बाजार ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे या नहीं.
इसपर स्टॉक एक्सचेंज NSE ने सोमवार को घोषणा की है. एक्सचेंज ने बताया कि इस बार Budget के दिन बाजार शनिवार होने के बावजूद बाजार खुले रहेंगे.