Markets

1 जनवरी को दुनिया भर के शेयर बाजार रहेंगे बंद, खुशियां फैलाना भारत की जिम्मेदारी: समीर अरोड़ा

1 जनवरी को दुनिया भर के शेयर बाजार रहेंगे बंद, खुशियां फैलाना भारत की जिम्मेदारी: समीर अरोड़ा

Last Updated on December 31, 2024 13:38, PM by Pawan

Share Market: दुनिया के अधिकतर शेयर बाजार कल 1 जनवरी 2025 को नए साल के मौके पर बंद रहेंगे। हालांकि भारत का शेयर बाजार इस दिन खुलेगा रहेगा। दिग्गज फंड मैनेजर और हीलियोस कैपिटल के फाउंडर, समीर अरोड़ा का कहना है कि ऐसे में यह भारत की सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि वह कल हरे निशान में कारोबार करके पूरी दुनिया के ट्रेडर्स में खुशियां फैलाएं। समीर अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “चूंकि भारत कल खुलने वाला इकलौता (या कुछ में से एक) शेयर बाजार है, इसलिए कल दुनिया भर में खुशियां फैलाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जरा सोचिए कि अगर दुनिया भर के निवेशक और ट्रेडर्स कल भारतीय बाजार में मजबूत रैली देखते हैं, तो वे कितने खुश होंगे कि 2025 की शुरुआत अच्छी हुई है।”

समीर अरोड़ा के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-

इस बीच समीर अरोड़ा ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से भारतीय शेयर बाजार में की जा रही भारी बिकवाली को लेकर भी एक अलग थ्योरी पेश की। अरोड़ा ने अपना यह नजरिया जाने-माने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स वकील, साफिर आनंद के एक ट्वीट पर दिया। साफिर ने एक ट्वीट में कहा कि 2024 के दौरान विदेशी निवेशकों ने पिछले एक दशक की सबसे तेज बिकवाली की।

इस पर समीर अरोड़ा ने कहा, “सफीर, अखबारों की सनसनीखेज सुर्खियों में मत फंसो। 2024 में भारत में FIIs का फ्लो कुल मिलाकर पॉजिटिव है (और सेंकेडरी मार्केट यानी शेयर बाजार में नकारात्मक)। FIIs ने इस साल कई बड़े इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) में जमकर खरीदारी की और इसकी भरपाई के लिए उन्होंने शेयर बाजारों में बिकवाली की।”

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, वी के विजयकुमार ने भी हाल ही में कुछ ऐसी ही बातें कहीं। विजयकुमार ने बताया कि FIIs ने 2024 में कुल 1.19 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे, वहीं उन्होंने आईपीओ मार्केट के जरिए शेयर बाजार में करीब 1.21 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया।

विजयकुमार ने इसके साथ ही 2025 में FII की चाल को लेकर भी अपना अनुमान दिया। उन्होंने कहा, “2025 की शुरुआत में, FIIs फिर से शेयर खरीदना शुरू कर सकते हैं क्योंकि डॉलर की कीमत बढ़ रही है (डॉलर इंडेक्स 108 से ऊपर है) और यूएस 10-ईयर बॉन्ड यील्ड लगभग 4.4% पर आकर्षक है। जब ग्रोथ और अर्निंग्स में सुधार के संकेत मिलेंगे तो FIIs भारत में खरीदार बनेंगे।”

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top