Uncategorized

31 दिसंबर को Zomato को मिली 97 लाख रुपए की टिप, QSR कंपनियों के लिए नया साल रहा धमाकेदार

31 दिसंबर को Zomato को मिली 97 लाख रुपए की टिप, QSR कंपनियों के लिए नया साल रहा धमाकेदार

Last Updated on January 1, 2025 21:50, PM by Pawan

आपके नए साल को शानदार बनाने में अब क्विक कॉमर्स कंपनियों की भूमिका बहुत बढ़ गई है। आपकी मौजमस्ती में कोई कमी नहीं आए इसके लिए जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट, जैप्टो ने जमकर काम किया है। नया साल में इनको ऑर्डर भी कमाल के मिले हैं। Zomato की बात करें तो 31 दिसंबर 2024 को इसके ऑर्डर्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। 31 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे तक कंपनी को 140 ऑर्डर प्रति सेकेंड मिले। 31 दिसंबर 2024 को 97 लाख रुपए की टिप मिली।

Blinkit के आंकड़ों पर नजर डालें तो 31 दिसंबर 2024 को 2.34 लाख पैकेट के आलू भुजिया ऑर्डर, 45,000 टॉनिक पानी कैन, 6,000 आइस क्यूब पैकेट्स, 1,000 लिपस्टिक और 762 लाइटर डिलीवर का ऑर्डर मिला। 31 दिसंबर 2024 को कंपनी को सबसे बड़ा ऑर्डर लखनऊ से मिला जो 33,683 रुपए का था।

Swiggy की बात करें तो 31 दिसंबर 2024 को इसको सबसे बड़ा ऑर्डर कोलकाता से मिला जो 48,950 रुपए का था। इस ऑर्डर में 35 प्रोडक्ट्स के 914 आइटम्स मंगाए गए। 31 दिसंबर को टॉनिक वाटर,कॉकटेल मिक्सर्स और ग्लास की सर्च 10 गुना बढ़ी। चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स और जूस सबसे ज्यादा डिमांड में रहे।

Zepto का कहना है कि 31 दिसंबर 2024 को आइस क्यूब पैकेट्स की प्रति घंटा डिमांड 3,345 रही। इसकी बिक्री 2.62 गुना बढ़ी। 31 दिसंबर 2024 को Zepto 21 लाख नए ग्राहकों तक पहुंची। इस दिन पिज्जा, चॉकलेट ट्रफल केक और एग बिरयानी सबसे ज्यादा डिमांड में रहे।

भारत में खाने के शौकीनों की भरमार है। इसी वजह है कि Swiggy और Zomato जैसी फूड डिलीवरी कंपनियां आजकल खूब फल-फूल रही हैं। इसका एक शानदार उदाहरण बेंगलुरु के एक फूडी ने पेश किया। उसने 2024 में 5,13,733 रुपये का खाना मंगवाया। ज़ोमैटो की सालाना रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि इस ग्राहक ने पूरे साल में इतनी बड़ी रकम सिर्फ खाने पर खर्च कर दी।

अभी कुछ दिन पहले आई Swiggy की सालाना रिपोर्ट में बताया गया था कि उसे बंगलुरु में एक पास्ते का दीवाना मिला है। इसने 2024 एक बार में 49,000 रुपए का ऑर्डर किया । इन्होंनें 55 अल्फ्रेडो, 40 मैक एंड चीज और 30 स्पेगेटी प्लेट्स ऑर्डर किए थे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top