Uncategorized

नए साल में इंफ्रा कंपनी को मिला पहला ऑर्डर, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर, रखें नजर

नए साल में इंफ्रा कंपनी को मिला पहला ऑर्डर, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर, रखें नजर

Last Updated on January 3, 2025 15:38, PM by Pawan

 

Infra Stocks: बाजार में कमजोरी के बीच शापूरजी पलोनजी ग्रुप की कंस्ट्रक्शन कंपनी Afcons Infrastructure के शेयर में 6.54% की तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 52 वीक हाई 570 रुपये पर पहुंच गया. इंफ्रा कंपनी के शेयर में तेजी कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है. शेयर बाजार को दी जानकारी में  Afcons Infra ने कहा कि उसे रक्षा मंत्रालय के DRDO से 1084 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. एक महीने में शेयर 11% तक चढ़ा है.

Afcons Infra Order: ₹1,084 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला

एक्सचेंज फाइलिंग में इंफ्रा कंपनी Afcons Infra ने कहा कि उसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) से एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है. इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 1,084.54 करोड़ रुपये है. इसके तहत कंपनी को सिविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, HVAC, ELC सिस्टम्स, फर्नीचर और एंटीरियर और अन्य संबंधित वर्क्स के लिए डिजाइन एंड बिल्ड (D&B) तैयार करना है. यह ऑर्डर 36 महीनों में पूरा किया जाना है.

बता दें कि शापूरजी पलोनजी ग्रुप की कंपनी Afcons Infrastructure का शेयर पिछले साल 4 नवंबर 2024 को लिस्ट हुआ था. शेयर इश्यू प्राइस ₹463 के मुकाबले 8% तक डिस्काउंट के साथ ₹426 रुपये पर लिस्ट हुआ था. यह इंफ्रा, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम करती है.

Afcons Infra अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है. इसने दुनियाभर में काम किया है और शुरुआत से अब तक 30 देशों में प्रोजेक्ट पूरे कर चुके हैं. इसने अटल टनल बनाकर World Book of Records में अपना नाम दर्ज कराया है. कंपनी Strabag-Afcons JV का हिस्सा थी, जिसने हिमालयी क्षेत्र में 9.02 किलोमीटर लंबा अटल सुरंग बनाया है. इसका नाम 10,000 फीट ऊपर बने विश्व का सबसे लंबा हाईवे टनल के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top