Uncategorized

बाजार में गिरावट के बीच रॉकेट बना इस सरकारी कंपनी का शेयर, एक महीने में आई 50% तेजी

बाजार में गिरावट के बीच रॉकेट बना इस सरकारी कंपनी का शेयर, एक महीने में आई 50% तेजी

Last Updated on January 3, 2025 16:51, PM by Pawan

नई दिल्ली: एक दिन की तेजी के बाद आज शेयर बाजार में फिर गिरावट का दौर रहा। बीएसई सेंसेक्स 720.60 अंक यानी 0.90% की गिरावट के साथ 79,223.11 अंक पर बंद हुआ। लेकिन इस गिरावट के बीच सरकारी कंपनी ITI लिमिटेड का शेयर रेकॉर्ड पर पहुंच गया। दूरसंचार विभाग के तहत आने वाली इस कंपनी का शेयर बीएसई पर 20% की तेजी के साथ 457.25 रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 43,936.56 करोड़ रुपये रहा। यह शेयर अक्टूबर 2024 से लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। नवंबर से इसके वॉल्यूम में उछाल देखा जा रहा है।बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार आईटीआई लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 37.3% और पिछले 6 महीनों में 38.5% की तेजी आई है। पिछले 3 महीनों में इसमें 66.5% और 1 महीने में 49.2% की तेजी आई है। आईटीआई लिमिटेड का शेयर अपने सभी महत्वपूर्ण लघु, मध्यम और लॉन्ग टर्म एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (10, 20, 50, 100 और 200 डीईएमए) से काफी ऊपर है। RSI पर ITI के शेयर 64 अंक के करीब हैं, जो एक मध्य-स्तरीय सीमा को इंगित करता है। आईटीआई लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो दूरसंचार उपकरणों के निर्माण, व्यापार और सर्विसिंग तथा अन्य संबद्ध और सहायक सेवाएं प्रदान करने में लगी हुई है।

 

शेयर बाजार का हाल

सेंसेक्स आज 720.60 अंक की गिरावट के साथ 79,223.11 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 183.90 अंक यानी 0.76 फीसदी गिरावट के साथ 24,004.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 गिरावट के साथ बंद हुए। विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स और सिप्ला के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। दूसरी ओर ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टाइटन, नेस्ले इंडिया और एसबीआई लाइफ में तेजी रही।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top