Markets

IREDA Share: तिमाही नतीजों से पहले शेयरों में बिकवाली, 3 फीसदी लुढ़के शेयर

IREDA Share: तिमाही नतीजों से पहले शेयरों में बिकवाली, 3 फीसदी लुढ़के शेयर

Last Updated on January 9, 2025 22:08, PM by Pawan

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में आज 9 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 3.31% की टूटकर 215.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले देखने को मिली है। IREDA आज दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 58,028 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 310 रुपये और 52-वीक लो 101.20 रुपये है।

IREDA के लोन डिसबर्समेंट में अच्छी ग्रोथ

इससे पहले 1 जनवरी को IREDA ने घोषणा की थी कि उसने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लोन डिसबर्समेंट में अच्छी ग्रोथ हासिल की है। प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार तिमाही के दौरान लोन डिसबर्समेंट में सालाना 41 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 17,236 करोड़ रुपये हो गया।

IREDA के चेयरमैन और MD प्रदीप कुमार दास ने एक बयान में कहा, “इरेडा का शानदार प्रदर्शन भारत के रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांजिशन को आगे बढ़ाने के लिए हमारे अटूट कमिटमेंट को दिखाता है। लोन मंजूरी में 129 फीसदी की वृद्धि हमारी क्षमताओं में स्टेकहोल्डर्स के बढ़ते भरोसे और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स का समर्थन करने में हमारी अहम भूमिका को रेखांकित करती है।”

IREDA के दूसरी तिमाही के नतीजे

इरेडा ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में लगभग 36% की सालाना वृद्धि दर्ज की थी, जो बढ़कर 388 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी की टोटल इनकम एक साल पहले के 1176.96 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,630.38 करोड़ रुपये हो गई, जो 38.52 फीसदी की वृद्धि है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top