Uncategorized

JSW Cement के ₹4000 करोड़ के IPO को SEBI से ग्रीन सिग्नल, रहेंगे ₹2000 करोड़ के नए शेयर

JSW Cement के ₹4000 करोड़ के IPO को SEBI से ग्रीन सिग्नल, रहेंगे ₹2000 करोड़ के नए शेयर

JSW Cement IPO: JSW सीमेंट को अपने 4,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए आखिरकार कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है। SEBI ने 6 जनवरी को JSW सीमेंट के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया। SEBI ने सितंबर 2024 से JSW सीमेंट के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन जारी करने को होल्ड पर रखा था। SEBI के ऑब्जर्वेशन लेटर का मतलब है IPO के लिए अप्रूवल। नवंबर 2024 में JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने CNBC-TV18 को बताया था कि JSW सीमेंट का लक्ष्य जनवरी 2025 में 4,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करना है।

IPO में 2,000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के साथ-साथ निवेशकों की ओर से 2,000 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल रहेगा। निवेशक एपी एशिया ऑपर्च्युनिस्टिक होल्डिंग्स और सिनर्जी मेटल्स इनवेस्टमेंट्स होल्डिंग इस ओएफएस में 937.5 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। 125 करोड़ रुपये के शेयर भारतीय स्टेट बैंक बेचेगा।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

JSW सीमेंट का इरादा IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम में से 800 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नागौर, राजस्थान में एक नई इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट लगाने की लागत की कुछ हद तक फाइनेंसिंग में करने का है। इसके अलावा 720 करोड़ रुपये की मदद से कर्ज चुकाया जाएगा। बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी पहले ही जून 2024 तक अपनी नागौर सीमेंट यूनिट में 287.8 करोड़ रुपये लगा चुकी है। कुल अनुमानित लागत 2,697.3 करोड़ रुपये है। अनुमानित लागत की बाकी राशि 2,409.4 करोड़ रुपये IPO आय (800 करोड़ रुपये) और प्रोजेक्ट लोन (1,609.4 करोड़ रुपये) से फाइनेंस की जाएगी।

JSW Cement पर कितनी उधारी

वित्त वर्ष 2024 के खत्म होने तक JSW सीमेंट पर कुल कर्ज 8,933.42 करोड़ रुपये था। JSW सीमेंट IPO को संभालने वाले मर्चेंट बैंकर जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और SBI कैपिटल मार्केट्स होंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top