Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में 100 अंकों की तेजी, एशिया में मिलाजुला कारोबार, आज आएंगे US के होलसेल महंगाई के आंकड़े

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में 100 अंकों की तेजी, एशिया में मिलाजुला कारोबार, आज  आएंगे US के होलसेल महंगाई के आंकड़े

गिफ्ट निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा। एशिया MIXED कामकाज कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स में भी बढ़त देखने को मिला। डॉलर इंडेक्स भी ऊपर से थोड़ा ठंडा पड़ा है। कल अमेरिकी बाजारों में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी दिखी। अमेरिकी बाजार कल मिले जुले बंद हुए है। डाओ जोन्स में 350 अंकों की तेजी दिखी। कल नैस्डेक गिरावट के साथ बंद हुआ। निचले स्तरों से नैस्डेक 300 अंक रिकवर हुआ । आज US के होलसेल महंगाई के आंकड़े आएंगे । जबकि कल US के रिटेल महंगाई के आंकड़े आएंगे । बाजार को महंगाई दर में गिरावट की उम्मीद है। महंगाई दर गिरने पर दरों में कटौती की उम्मीद है। डॉलर कल 110 के स्तर के पार निकला। 31 अक्टूबर 2022 के बाद 110 के पार निकला।

कैसे रहेंगे तिमाही नतीजे?

एनालिस्टों ने Q3 की तरह Q4 में भी अनुमान घटाया है। बड़े अमेरिकी बैंकों के नतीजे इसी हफ्ते में आएंगे। जेपी मॉर्गन, Goldman Sachs भी नतीजे भी शामिल है।वर्डेंस कैपिटल ने कहा कि आय को लेकर बाजार अब भी आशावादी है। 2025 में विकास की रफ्तार कम हो जाएगी। BoA

बाजार पर HSBC

बाजार में हल्की खरीदारी की उम्मीद है। कुछ बुरी खबरें भी अच्छी हो सकती हैं। मैक्रो इकोनॉमिक डेटा पर बाजार की नजर है। जोखिम वाले एसेट खरीदने के मौके बनेंगे।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 100 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 38,342.15 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.89 फीसदी चढ़कर 22,689.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 19,138.72 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 3,216.00 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top