Markets

Paytm Vs Mobiquik : जानिए किसमें कितना है दम, कहां होगी कमाई

Paytm Vs Mobiquik : जानिए किसमें कितना है दम, कहां होगी कमाई

Paytm Vs Mobiquik : ऑनलाइन पेमेंट स्पेस में इन दिनों तगड़ा कंपिटीशन देखने को मिल रहा है। Paytm और Mobiquik एक दूसरे के आमने-सामने हैं। UPI में किसकी ग्रोथ ज्यादा अच्छी है, PPI वॉलेट में किसके पास अधिक मार्केट शेयर है..इस तरह के तमाम आंकड़े आ रहे हैं। आइए देखते है कि Paytm Vs Mobikwik में कौन ज्यादा दमदार दिख रहा है। सबस पहले मार्केट कैप की बात करें तो Paytm की मार्केट कैप 53000 करोड़ रुपए है। वहीं, Mobiquik की मार्केट कैप 4100 करोड़ रुपए है। प्राइस टू सेल्स रेशियो पर नजर डालें तो Paytm के लिए यह 4.5 गुना और Mobiquik के लिए 6.29 गुना है।

Paytm का GMV 18.3 लाख करोड़ रुपए

दोनों कंपनियों का आय पर नजर डालें तो Paytm की आय 1422 करोड़ रुपए है वहीं, Mobiquik की आय 875 करोड़ रुपए है। दोनों कंपनियों के मंथली एक्टिव यूजर्स की बात करें तो Paytm के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 9.1 करोड़ है। वहीं, Mobiquik के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.6 करोड़ है। Paytm का GMV 18.3 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, Mobiquik का GMV 4.7 लाख करोड़ रुपए है।

Paytm का शेयर अपने लाइफ हाई से 55 फीसदी नीचे

दोनों कंपनियों के मर्चेंट बेस की बात करें तो Paytm का मर्चेंट बेस 4 करोड़ और Mobiquik का मर्चेंट बेस 40 लाख है। Paytm का शेयर अपने लाइफ हाई से 55 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, Mobiquik लाइफ हाई से 28 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

Paytm: निवेशकों को बड़ा दर्द

Paytm के रिटर्न पर नजर डालें तो यह स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 55 फीसदी नीचे चल रहा है। 1 साल में इस शेयर ने 13 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में इस शेयर में 72 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 20 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।

Paytm Vs Mobiquik: किसमें कितना दम

Paytm के कारोबार पर नजर डालें तो ये कंपनी UPI में अच्छी ग्रोथ हासिल कर रही है। कंपनी लेंडिंग, टिकटिंग और इंश्योरेंस में मौजूद है। बड़े बैंकों का साथ इसका करार है। Mobiquik की बात करें तो PPI वॉलेट में इसकी 23 फीसद बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी पर्सनल समेत दूसरे लोन देने की तैयारी में है। इसका वैल्युएशन आकर्षक है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top