Uncategorized

Q3 में रेलवे कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, रेवेन्यू के मोर्चे पर भी अच्छी ग्रोथ, सालभर में दिया 29.35% रिटर्न

Q3 में रेलवे कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, रेवेन्यू के मोर्चे पर भी अच्छी ग्रोथ, सालभर में दिया 29.35% रिटर्न

Last Updated on January 17, 2025 18:52, PM by Pawan

 

Ram Krishna Forgings Ltd Q3 Results: रेलवे वैगन बनाने वाली कंपनी रामकृष्ण फॉर्जिंग्स लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है. 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा है. इसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यही नहीं पहले नौ महीने में भी कंपनी के मुनाफे में 48.9% की दमदार वृद्धि दर्ज की गई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलवे कंपनी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Ram Krishna Forgings Ltd Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 100 करोड़ रुपए का मुनाफा

राम कृष्ण फॉर्जिंग्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 100 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 82 करोड़ रुपए रहा है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 903 करोड़ रुपए से बढ़कर 953 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, पहले नौ महीने में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 239 करोड़ रुपए से बढ़कर 355 करोड़  रुपए हो गया है. साथ ही रेवेन्यू 2603 करोड़ रुपए से बढ़कर 2774 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.

Ram Krishna Forgings Ltd Q3 Results: कामकाजी मुनाफे में हुई बढ़ोत्तरी, मार्जिन घटा

कामकाजी मुनाफा के मोर्चे पर भी दिसंबर तिमाही में राम कृष्ण फॉर्जिंग लिमिटेड के लिए अच्छी खबर आई है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 3.8 फीसदी बढ़कर 215 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 208 करोड़ रुपए था. इसके अलावा मार्जिन 23 फीसदी से घटकर 22.6 फीसदी (YoY) रहा है. कंपनी ने तीसरी तिमाही में घरेलू बाजार में 30,247 टन और एक्सपोर्ट से 14,951 टन की बिक्री की. पिछले वर्ष की समान तिमाही से घरेलू बिक्री 7.02% और एक्सपोर्ट 12.2% बढ़ा.

Ram Krishna Forgings Ltd Q3 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 29.35% रिटर्न

रामकृष्ण फॉर्जिंग लिमिटेड का शेयर BSE पर 0.46% या 4.55 अंक टूटकर 985.40 रुपए पर है. NSE पर 0.45 % या 4.45 अंकों की गिरावट के साथ 985.95 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,064.05 रुपए और 52 वीक लो 602.05 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 11.12% तक चढ़ चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 29.35% तक रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 17.81 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top