Last Updated on January 20, 2025 12:24, PM by Pawan
Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 9% से अधिक चढ़ गए। यह इस शेयर में पिछले 4 साल में आई कुल तेजी से भी ज्यादा है। इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आज 20 जनवरी को निफ्टी पर सबसे अधिक चढ़ने वाला शेयर बन गया। सुबह 10.45 बजे के करीब, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर एनएसई पर 8.82 फीसदी चढ़कर 1,913.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इसके दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है, जिसके चलते अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को बढ़ा दिया है।
मोतीलाल ओसवाल ने करीब साढ़े 4 साल बाद बढ़ाई रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों की रेटिंग को बढ़ाकर “Buy (खरीदें)” कर दिया है। इससे पहले करीब साढ़े चार साल तक उसने इस शेयर पर “न्यूट्रल” रेटिंग बनाए रखी थी। ब्रोकरेज ने शेयर पर अपना टारगेट प्राइस भी 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक ने चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद ऑपरेटिंग मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन दिया, जो इसके लचीलापन और रणनीतिक दूरदर्शिता को दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा, “नए कार्ड जारी करने पर लगी रोक के हटने और इसके एडवांस्ड ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के जरिए ग्राहकों की वापसी निकट भविष्य में इसकी ग्रोथ के लिए शक्तिशाली उत्प्रेरक के रूप में काम कर सकती है।”
दिसंबर तिमाही में, कोटक महिंद्रा बैंक का एडवांसेज और डिपॉजिट दोनों पिछले साल की तुलना में 15% से अधिक बढ़े, जबकि इसके शुद्ध मुनाफे और नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सालाना आधर पर 10% की ग्रोथ देखी गई। बैंक की एसेट क्वालिटी भी तिमाही आधार पर स्थिर रही।
जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइसपहले के ₹2,120 से बढ़ाकर ₹2,200 कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही के नतीजे सभी तरह से बेहतर रहे और आगे भी ट्रिगर्स मौजूद हैं।
ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि पर्सनल लोन में कम स्लिपेज और क्रेडिट कार्ड बिजनेस में स्थिरता ने MFI सेगमेंट के एनपीए में बढ़ोतरी को संतुलित करने में मदद की है। जेफरीज ने कोटक महिंद्रा बैंक के लिए अपने अर्निंग्स अनुमानों को 1% से 2% तक बढ़ा दिया है।
आनंद राठी ने रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों बढ़ाए
आनंद राठी सिक्योरिटीज ने कोटक महिंद्रा बैंक को लेकर अपनी रेटिंग को ‘Hold’ से बढ़ाकर ‘Buy’ कर दिया है। साथ ही, शेयर का टारगेट प्राइस 1,950 रुपये से बढ़ाकर 2,010 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि चुनौतीपूर्ण तिमाही के बावजूद बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2025-2027 के बीच बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 2.2% रहेगा।
मॉर्गन स्टेनली और नोमुरा ने दी ‘Buy’ रेटिंग
विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली 2,990 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कोटक बैंक के शेयर अपनी “ओवरवेट” की रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज ने कहा कि RBI का बैन हटने के बाद ग्रोथ में मजबूती, मार्जिन में स्थिरता और एसेट क्वालिटी बेहतर होगी। ब्रोकरेज ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक अगले कुछ सालों में एक मजबूत कंपाउंडिंग और री-रेटिंग का उम्मीदवार हो सकता है। नोमुरा ने भी इस शेयर को ₹2,110 के टारगेट प्राइस के साथ “खरीदने” की सलाह दी है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।