Markets

अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में 22% तक की बढ़ोतरी मुमकिन: कोटक इक्विटीज

अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में 22% तक की बढ़ोतरी मुमकिन: कोटक इक्विटीज

Last Updated on January 21, 2025 20:42, PM by Pawan

Apollo Hospitals Shares: अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में 21 जनवरी को 3 पर्सेंट तक का उछाल देखने को मिला। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) ने अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों को अपग्रेड किया है, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा था। हालिया करेक्शन के बाद कोटक ने कंपनी के शेयरों को अपग्रेड कर ‘बाय’ रेटिंग दी है, जबकि पहले इसे ‘ऐड’ करने का भी सुझाव दिया गया था। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 8,100 रुपये से बढ़ाकर 8,270 रुपये भी कर दिया है।

कंपनी के शेयरों में 7,545.35 रुपये के अपने हालिया उच्च स्तर से 10 पर्सेंट का करेक्शन देखने को मिल चुका है। कंपनी के शेयरों ने यह स्तर जनवरी में ही हासिल किया था। अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, हॉस्पिटल सेक्टर में ब्रोकरेज फर्म का पसंदीदा शेयर है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान कंपनी के बेड एक्सपैंशन का अनुमान उसकी सभी समकक्ष कंपनियों के मुकाबले कम है।

इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि अपोलो हॉस्पिटल्स अपने सेगमेंट की बाकी कंपनियों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। दरअसल, अलग-अलग बाजारों में कंपनी की मौजूदगी बेहतर है। ब्रोकरेज फर्म की यह भी राय है कि अपोलो हॉस्पिटल्स लिमिटेड-कीम्ड का मर्जर सही दिशा में उठाया गया कदम है। हालांकि, अपोलो हॉस्पिटल्स लिमिटेड की वैल्यूएशन चिंता का विषय है।

 

बहरहाल, कोटक ने अपने विश्लेषण में मर्जर के मामले को शामिल नहीं किया है। अपोलो हॉस्पिटल्स को कुल 29 एनालिस्ट कवर करते हैं और इनमें से 22 ने कंपनी के शेयरों को ‘बाय’ रेटिंग दी है, जबकि 4 ने ‘सेल’ रेटिंग दी है। अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 21 जनवरी को 2.04 पर्सेंट की बढ़त के साथ 6,919.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक तकरीबन 5 पर्सेंट की गिरावट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top