Uncategorized

Airtel-Bajaj Finance Partnership: एयरटेल थैंक्स ऐप पर मिलेंगे Bajaj Finance के प्रोडक्ट, दोनों कंपनियों ने मिलाया हाथ

Airtel-Bajaj Finance Partnership: एयरटेल थैंक्स ऐप पर मिलेंगे Bajaj Finance के प्रोडक्ट, दोनों कंपनियों ने मिलाया हाथ

 

Airtel-Bajaj Finance Partnership: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने वित्तीय सेवाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के वास्ते रणनीतिक साझेदारी करने की घोषणा की. संयुक्त बयान में कहा गया, इस अनूठी साझेदारी से एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहक आधार, करीब 12 लाख के मजबूत वितरण नेटवर्क, बजाज फाइनेंस की विविध 27 उत्पाद लाइन और 5,000 से अधिक शाखाओं का वितरण भार और 70,000 क्षेत्रीय एजेंट एक साथ लाया जाएगा.

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, आज हम पर एक करोड़ से अधिक ग्राहकों का भरोसा है और हमारा लक्ष्य एयरटेल फाइनेंस (Airtel Finance) को हमारे ग्राहकों की सभी वित्तीय जरूरतों के लिए ‘वन-स्टॉप शॉप’ बनाना है.

बजाज फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव जैन ने कहा, भारत का डिजिटल परिवेश तंत्र डेटा-संचालित ऋण ‘अंडरराइटिंग’ और वित्तीय समावेश के केंद्र में रहा है और एयरटेल के साथ साझेदारी न केवल समावेशी विकास के लिए भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का बेनिफिट देगी, बल्कि भारत के दो अग्रणी और सबसे भरोसेमंद ब्रांडों की विशेषज्ञता और पहुंच को भी एक साथ लाती है.

अब तक बजाज फाइनेंस के दो उत्पादों को ‘एयरटेल थैंक्स ऐप’ (Airtel Thanks App) पर शुरुआती स्तर पर पेश किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मार्च तक बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के चार उत्पाद एयरटेल थैंक्स ऐप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top