Last Updated on January 21, 2025 10:52, AM by Pawan
Why Zomato Shares Fall: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज भी बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। एक कारोबारी दिन पहले भी नतीजे आने के बाद यह 8 फीसदी से अधिक टूट गया था और आज भी इसकी गिरावट जारी रही और कारोबार खुलने के साथ ही यह 9 फीसदी से अधिक टूट गया। 200 रुपये के नीचे शेयरों की खरीदारी से इसे सपोर्ट मिला लेकिन अब भी यह काफी नीचे है। फिलहाल BSE पर यह 6.83 फीसदी की गिरावट के साथ 224.50 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 9.61 फीसदी टूटकर 217.80 रुपये तक आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले यह 3.14 फीसदी की गिरावट के साथ 240.95 रुपये पर बंद हुआ था।
गिरावट के बाद अब चार्ट पर कैसी है सेहत?
रिकॉर्ड हाई से 28 फीसदी से अधिक नीचे आने के बाद अब टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो इसके शेयर पहला सपोर्ट जोकि 227.2 पर था, उसे तोड़ दिया है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके बाद 214.7 और 201.1 पर सपोर्ट लेवल है। वहीं अपसाइड इसे 253.3, फिर 266.9 और फिर 279.4 पर रेजिस्टेंड झेलना पड़ सकता है। इसके अलावा निगेटिव संकेत ये भी हैं कि शेयर 20- दिनों के (225.6), 50-दिनों के (264.8), 100-दिनों के (260.2) और 200-दिनों के (236.3) ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे आ गया है।
Zomato Q3 Result की खास बातें
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर जोमैटो का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तेजी से 57 फीसदी गिरकर 59 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 64 फीसदी बढ़कर ₹5405 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का कहना है कि दिसंबर तिमाही में ब्लिंकिट से जुड़े घाटे में ₹95 करोड़ की बढ़ोतरी हुई। वहीं इसका कुल एडजस्टेड ईबीआईटीडीए 14 फीसदी यानी 45 करोड़ रुपये घट गया।
ब्लिंकिट का घाटा इसलिए बढ़ा है कि क्योंकि कंपनी इसे तेजी से बढ़ा रही है और कंपनी के सीईओ-फाउंडर दीपिंदर गोयल का कहना है कि पहले दिसंबर 2026 तक ब्लिंकिट के 2 हजार स्टोर खोलने का लक्ष्य था लेकिन अब यह लक्ष्य दिसंबर 2025 तक हासिल होने की उम्मीद है। फूड डिलीवरी बिजनेस की सुस्त ग्रोथ के चलते भी जोमैटो को दिसंबर तिमाही में झटका लगा। दिसंबर तिमाही में जोमैटो का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) तिमाही आधार पर महज 2 फीसदी ही बढ़ी। हालांकि कंपनी को भरोसा है कि 20 फीसदी की सालाना ग्रोथ को हासिल किया जा सकता है। जोमैटो की सेहत को डिस्ट्रिक्ट ऐप के लॉन्च से भी झटका लगा क्योंकि इसकी टीम, मार्केटिंग और तकनीक पर खर्च हुआ।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
जोमैटो के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 23 नवंबर 2024 को यह 128.10 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह करीब 138 फीसदी उछलकर पिछले महीने 5 दिसंबर 2024 को 304.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 28 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।