Last Updated on January 24, 2025 15:37, PM by Pawan
Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी को टोरेंट पावर के साथ साझेदारी में 486 मेगावॉट का एक नया हाइब्रिड ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 24 फरवरी को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इस ऑर्डर के साथ ही सुजलॉन और टोरेंट पावर की साझेदारी के पास भारत में 1 गीगावाट का विंड एनर्जी पोर्टफोलियो हो गया है। इस समझौते के मुताबिक, सुजलॉन गुजरात के भोगत इलाके में 3 मेगावाट क्षमता वाले हाइब्रिड लैटिस टावरों के साथ 162 S144 विंड टरबाइन जनरेटरों की सप्लाई करेगी।
यह सुजलॉन को टोरेंट पावर से मिला पांचवां ऑर्डर है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑर्डर की वैल्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सुजलॉन ग्रुप के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर जेपी चालसानी ने कहा, “टोरेंट पावर की साझेदारी को आगे बढ़ाने में हमारे S144 विंड टर्बाइन की सफलता मुख्य भूमिका रही है। ये विंड टर्बाइन कम हवा की स्थिति में भी शानदार पावर परफॉर्मेस देने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।”
हालांकि इस ऑर्डर मिलने की खबर के बाद भी, सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में गिरावट जारी रही। शुक्रवार 24 जनवरी को दोपहर 2 बजे के करीब, सुजलॉन एनर्जी के शेयर 3.35 फीसदी गिरकर 52.49 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह शेयर फिलहाल अपने 86 रुपये के हालिया शिखर से करीब 38 फीसदी नीचे हैं। सुजलॉन एनर्जी ने अभी अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान नहीं किया है।
सुजलॉन एनर्जी के शेयर को कवर करने वाले, 6 में से 4 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को ‘Buy’ रेटिंग दी है। वहीं 2 ने इसे होल्ड की रेटिंग दी है। इस शेयर पर ब्रोकरेज का औसत टारगेट प्राइस इसमें मौजूदा स्तर से करीब 44 फीसदी तेजी की संभावना जताता है।
दूसरी ओर, टोरेंट पावर के शेयर 3.15 फीसदी की तेजी के साथ 1,469.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में इस शेयर में करीब 47 फीसदी की तेजी आई है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।