Markets

Dividend Stocks: नए सप्ताह में कौन से शेयर करेंगे एक्स-डिविडेंड और एक्स-बोनस ट्रेड; Wipro, BPCL समेत ये नाम हैं लिस्ट में

Dividend Stocks: नए सप्ताह में कौन से शेयर करेंगे एक्स-डिविडेंड और एक्स-बोनस ट्रेड; Wipro, BPCL समेत ये नाम हैं लिस्ट में

27 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में कई कंपनियों के शेयरों के लिए डिविडेंड, बोनस और स्प्लिट को लेकर रिकॉर्ड डेट है। उस तारीख को ये शेयर एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करने वाले हैं। लिस्ट में विप्रो, तानला प्लेटफॉर्म्स, BPCL, श्रीराम फाइनेंस, टोरेंट फार्मा, कोल इंडिया, टिप्स म्यूजिक जैसे नाम शामिल हैं। रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होते हैं, वे डिविडेंड, बोनस पाने के हकदार होते हैं। नए सप्ताह में कौन सी तारीख पर कौन से शेयर कौन सा ट्रेड करेंगे, आइए जानते हैं…

Kei Industries ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹4 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और Tanla Platforms ने ₹6 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। दोनों कंपनियों के शेयर 27 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। साथ ही Shraddha Prime Projects के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। कंपनी हर एक मौजूदा शेयर पर 1 नया शेयर फ्री देगी।

वित्त वर्ष 2025 के लिए Mangalam Industrial Finance ₹0.01 प्रति शेयर Tips Music 3 रुपये प्रति शेयर Wendt (India) ₹30 प्रति शेयर, आईटी कंपनी Wipro ₹6 प्रति इक्विटी शेयर और Zensar Technologies ₹2 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली हैं। इन सभी कंपनियों का शेयर 28 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। इसके अलावा Mazda Ltd का शेयर एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेगा। 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूटने वाला है।

Bharat Petroleum Corporation Ltd (BPCL) ने ₹5 प्रति शेयर और MPS ने ₹33 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इनके शेयर 29 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। साथ ही Technopack Polymers स्टॉक एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। कंपनी हर एक मौजूदा शेयर पर 1 नया शेयर फ्री देगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top