Uncategorized

Tata Steel Q3 Results: कंपनी के नेट प्रॉफिट ने किया हैरान, रेवेन्यू में 3 पर्सेंट की गिरावट

Tata Steel Q3 Results: कंपनी के नेट प्रॉफिट ने किया हैरान, रेवेन्यू में 3 पर्सेंट की गिरावट

Last Updated on January 27, 2025 20:26, PM by Pawan

टाटा स्टील ने 27 जनवरी को दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों का ऐलान किया। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 295.5 करोड़ रुपये रहा। सीएनबीसी टीवी18 के पोल अनुमानों में कंपनी को 550 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अंदेशा जताया गया था। हालांकि, टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 522 करोड़ रुपये से 43.4 पर्सेंट कम रहा।

संबंधित अवधि में कंपनी का एक्सेप्शनल लॉस 126.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 334.13 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का ऑपेशनल रेवेन्यू 53,648.3 करोड़ रुपये था, जबकि पोल अनुमानों में यह 52,550 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 53,648.3 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 55,312 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 5,900.6 करोड़ रुपये था, जो 4,700 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा था। हालांकि, सालाना आधार पर इबिट्डा 5.8 पर्सेंट गिरकर 6,264 करोड़ रुपये हो गया, जो लागत पर दबाव की तरफ इशारा करता है। इबिट्डा मार्जिन 11 पर्सेंट पर स्थिर रहा, जो एक साल पहले के 11.3 पर्सेंट के आंकड़े से थोड़ा कम है। मनीकंट्रोल के पोल अनुमानों में यह मार्जिन 8.9 पर्सेंट रहने का अनुमान जताया गया था।

बॉम्बे स्टॉक में टाटा स्टील का शेयर तकरीबन 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 126.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के नतीजों का ऐलान शेयर बाजार बंद होने के बाद किया गया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top