Uncategorized

बजार बंद होने के बाद NBFC कंपनी ने जारी किए नतीजे, Q3 में 18% बढ़ा बजाज फाइनेंस का मुनाफा, AUM में 28% बढ़ोतरी

बजार बंद होने के बाद NBFC कंपनी ने जारी किए नतीजे, Q3 में 18% बढ़ा बजाज फाइनेंस का मुनाफा, AUM में 28% बढ़ोतरी

 

Bajaj Finance Q3 Results: बजाज ग्रुप की NBFC कंपनी बजाज फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ा है. इसके अलावा कंपनी के ब्याज से होने वाली इनकम (NII) में भी 23 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके अलावा कंपनी का असेट्स अंडर मैनेजमेंट में भी सुधार हुआ है और इसमें 28 फीसदी की उछाल आया है. बुधवार को बजाज फाइनेंस का शेयर दो फीसदी चढ़कर बंद हुआ है.

3638.95 करोड़ रुपए से बढ़कर 4308.19 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट

बजाज फाइनेंस की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट 4,308.19 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 3638.95 करोड़ रुपए था. वहीं, चालू वित्त वर्ष के नौ महीने में कंपनी का कुल मुनाफा 12,233.91 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14,163.60 करोड़ रुपए से बढ़कर 16,035.11 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कुल आय 14,166.97 से बढ़कर 18,058.32 करोड़ रुपए (YoY) हो गई है.

ग्रॉस और नेट एनपीए में सुधार 

बजाज फाइनेंस से ब्याज से होने वाली आय (NII) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 9,382 करोड़ रुपए रही है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 7,655 करोड़ रुपए रही थी. कंपनी की देखरेख में आने वाली संपत्तियों (AUM) 31 दिसंबर, 2024 तक 3.98 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी समय यह 3.11 लाख करोड़ रुपये था. कंपनी का ग्रॉस एनपीए रेश्यो 1.12 प्रतिशत रहा और नेट NPA अनुपात 0.48 प्रतिशत रहा है.

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 7.90% रिटर्न

बजाज फाइनेंस का शुक्रवार को BSE पर शेयर 2.02% या 153.40 अंकों की तेजी के साथ 7758.10 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 2.01% या 153.25 अंकों की बढ़त के साथ 7,759.85 रुपए पर बंद हुआ है. बजाज फाइनेंस का 52 वीक हाई 7,824 रुपए और 52 वीक लो 6,187.80 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 13.91% और पिछले एक साल में 7.90% तक का रिटर्न दिया है. बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4.80 लाख करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top