Last Updated on January 30, 2025 20:49, PM by Pawan
Q3 Results Expectations: निफ्टी की चार कंपनियों इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, ONGC और नेस्ले के नतीजे कल आएंगे। इंडसइंड बैंक का मुनाफा 39% घट सकता है। ब्याज से कमाई में करीब दो परसेंट की बढ़त संभव है । साथ ही मैरिको, बंधन बैंक समेत वायदा की 10 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। आइए डालते है कैसे रहेंगे इन कंपनियों के नतीजे।
घरेलू फॉर्मूलेशन कारोबार में 12% ग्रोथ संभव है। Q3 में कंपनी का मुनाफा 14 फीसदी से बढ़कर 2940 करोड़ रुपये पर आ सकता हैं। US स्पेशियलिटी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। gRevlimid की बिक्री में बढ़ोतरी से US सेल्स को सपोर्ट मिला है जबकि R&D खर्च बढ़ने के बावजूद मार्जिन स्टेबल संभव है। gRevlimid बिक्री से मार्जिन को सहारा मिलेगा।
Deuruxolitinib का US में लॉन्च, क्लिनिकल ट्रायल प्रोडक्ट डेवलपमेंट और ब्रांडेड जेनेरिक पर आउटलुक पर बाजार की नजर रहेगी।
Q3 में बिजनेज ग्रोथ सुस्त रहने की उम्मीद है। Q3 में डिपॉजिट ग्रोथ 14.7% से बढ़कर 14.9% पर रहा जबकि लोन ग्रोथ 13.2% से घटकर 12.6% रही। हालांकि बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 39 फीसदी की गिरावट आ सकती है। Q3 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव संभव है। एसेट क्वालिटी में भी हल्का दबाव संभव है। MFI में स्टेस से स्लिपेजेज में बढ़ोतरी का अनुमान रहा। जबकि स्ट्रक्चर्ड पोर्टफोलियो के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।
तीसरी तिमाही में कंपनी घाटे में मुनाफे में आ सकती है । 1220 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 810 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान है। हालांकि सालाना आधार पर आय में अच्छी ग्रोथ संभव है । वहीं मार्जिन में 14 फीसदी का उछाल संभव है। रेवेन्यू में सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। पिछले साल खराब मौसम के चलते लो बेस रहा जिसके चलते कंपनी के नतीजे बेहतर आ सकते है। घरेलू बाजार में DAP की कमी आई। बेहतर रबी सीजन का अनुमान है।
कच्चे माल की कीमतें, कर्ज का स्तर और कैपेक्स प्लान पर फोकस रहेगा। ग्लोबल डिमांड सप्लाई पर नजर होगी।
सालाना आधार पर ऑयल रियलाइजेशन 2% बढ़ सकता है । ऑयल वॉल्यूम फ्लैट और गैस सेल्स वॉल्यूम में 7% गिरावट संभव है। सालाना आधार पर VAP सेल्स 18% बढ़ सकता है । KG बेसिन से पीक प्रोडक्शन में देरी और ऑयल कीमतों में कमी से चिंता है। गैस प्रोडक्शन रैम्प-अप पर नजर रहेगी । कंपनी का मुनाफा स्टैंडअलोन आधार पर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 9759 करोड़ रुपये पर आ सकता है। वहीं रेवेन्यू में 7.28 फीसदी की गिराव मुमकिन है।
CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक Q3 में कंसो Mid-Teen आय ग्रोथ का अनुमान है। घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है। कोपरा, वेजिटेबल ऑयल की महंगाई से ग्रॉस मार्जिन पर असर संभव है। तिमाही आधार पर ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ सुस्त संभव है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3.5 फीसदी चढ़कर 400 करोड़ रुपये पर और रेवेन्यू में 13.5 फीसदी का उछाल आ सकता है।