Last Updated on February 9, 2025 22:08, PM by Pawan
Bonus Issue and Stock Split: फार्मा सेक्टर की कंपनी MURAE ऑर्गनाइजर लिमिटेड जल्द ही बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 13 फरवरी को होने वाली है, जिसमें इन प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.56 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1.77 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 164.52 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 3.03 रुपये और 52-वीक लो 1.04 रुपये है।
हाल ही में घोषित Q3FY25 के वित्तीय नतीजे MURAE ऑर्गनाइजर की मजबूत ग्रोथ को दिखाते हैं। कंपनी के रेवन्यू में 384.3% की तिमाही (QoQ) वृद्धि दर्ज की गई। Q3FY25 में कुल रेवेन्यू ₹281.04 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही में ₹58.00 करोड़ था।
कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है। इसका शुद्ध लाभ 344.3% बढ़कर ₹4.01 करोड़ हो गया, जो Q2 FY24 में ₹0.90 करोड़ था। प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 368.5% बढ़कर ₹5.26 करोड़ हो गया, जो पिछली तिमाही में ₹1.12 करोड़ था। प्रति शेयर आय (EPS) में पांच गुना बढ़ोतरी हुई, जो ₹0.01 से बढ़कर ₹0.06 हो गई।
MURAE ऑर्गनाइजर एग्रीकल्चर, पशु आहार, फर्टिलाइजर, केमिकल और गोल्ड जैसे कई इंडस्ट्रीज में इनोवेशन और एक्सीलेंस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। क्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी पर खास ध्यान देते हुए, Murae Organisor इंडस्ट्री ग्रोथ को सपोर्ट देने और बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रभावी सॉल्यूशन प्रदान करने का लक्ष्य रखती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।