Last Updated on February 14, 2025 10:28, AM by Pawan
Quality Power IPO: एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट मुहैया कराने वाली क्वालिटी पावर का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। ₹858.70 करोड़ का आईपीओ खुलने से पहले एलआईसी म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, भारत वैल्यू फंड और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस समेत 21 एंकर निवेशकों से इसने 386.41 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 14 रुपये यानी 3.29 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।
Quality Power IPO की डिटेल्स
क्वालिटी पावर का ₹858.70 करोड़ का आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी तक खुला रहेगा। इसमें ₹401-₹425 के प्राइस बैंड और 26 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है जबकि 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 19 फरवरी को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 21 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।
इस आईपीओ के तहत 225.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,49,10,500 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले प्रमोटर चित्रा पांड्यान को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 117.00 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मेहरु इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीयिर्स प्राइवेट लिमिटड की खरीदारी, 27.21 करोड़ रुपये से प्लांट और मशीनरी की खरीदारी के साथ-साथ बाकी पैसों का इस्तेमाल कंपनी इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Quality Power के बारे में
वर्ष 2001 में बनी क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट और पावर टेक के कारोबार में है। यह ग्रिड कनेक्टिविटी और एनर्जी ट्रांजिशन के लिए हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। यह हाई-वोल्टेज डायरेक्ट करेंट (HVDC) और फ्लेक्सिबल एसी ट्रांसमिशन सिस्टम्स (FACTS) नेटवर्क्स के लिए हाई-वोल्टेज इक्विपमेंट बनाती है। यह दुनिया भर में रिएक्टर्स, ट्रांसफॉर्मर्स, कंवर्टर्स और ग्रिड इंटरकनेक्शन सॉल्यूशंस ऑफर करती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग का काम महाराष्ट्र के सांगली और केरल के अलुवा में होता है। वर्ष 2011 में इसने टर्की में Endoks की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक पावर यूटिलिटीज, पावर इंडस्ट्रीज और रिन्यूएबल एनर्जी एंटिटीज में इसके 210 ग्राहक थे।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 42.23 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में गिरकर 39.89 करोड़ रुपये पर आ गया। फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा तेजी से उछलकर 55.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 25 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 331.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 50.08 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 182.72 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।
आईपीओ में पैसे लगाएं या नहीं?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने निवेशकों को लॉन्ग-टर्म के हिसाब से इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी वैल्यू 59.3x FY24 P/E और 80.8x EV/EBITDA बैठ रही है जो महंगा दिख रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2022-24 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना 28.3 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR), ईबीआईटीडीए 27.8 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 14.6 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ा है यानी कि वित्तीय मोर्चे पर कंपनी अच्छा परफॉर्म कर रही है और यह 34-36 फीसदी का अच्छा रिटर्न भी दे रही है लेकिन हाई वैल्यूएशन के चलते लिस्टिंग गेन सुस्त रह सकता है।
डिस्क्लेमर: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।