Uncategorized

USA News: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिखाई आंख, इन दो देशों पर लगेगा ज्यादा टैरिफ, जानिए कब से होगा लागू

USA News: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिखाई आंख, इन दो देशों पर लगेगा ज्यादा टैरिफ, जानिए कब से होगा लागू

Last Updated on February 25, 2025 11:14, AM by Pawan

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से टैरिफ की बात दोहराने लगे हैं। उन्होंने कनाडा और मेक्सिको पर ज्यादा टैरिफ लगाने का फैसला कर चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि अगले महीने से दोनों देशों को ज्यादा टैरिफ का भुगतान करना पड़ेगा। कनाडा और मैक्सिको पर लगाया जाने वाला टैरिफ मार्च के महीने से लागू होगा। जिससे महंगाई और आर्थिक मंदी बढ़ सकती है। डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम टैरिफ को तय समय पर लागू कर रहे हैं। यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों सभी देशों के लिए जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की घोषणा की थी।

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अन्य देश अमेरिका से आयात होने वाले सामानों पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं। जिससे अमेरिकी उद्योगों और नौकरियों को नुकसान होता है। उन्होंने दावा किया कि इन टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती फायदा होगा और सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा।

किस देश पर कितना लगेगा टैरिफ?

 

1 – कनाडा से आयात होने पर ज्यादातर सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। तेल और बिजली जैसे ऊर्जा उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। वहीं इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।

2 – मैक्सिको से आयात होने पर सभी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।

3 – स्टील और एल्युनिनियम- पहले से लागू 25 फीसदी टैरिफ आगे भी जारी रहेगा।

महंगाई और व्यापार युद्ध की आशंका

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इन टैक्सों का बोझ अमेरिकी उपभोक्ताओं, रिटेल कारोबारियों और निर्माताओं पर पड़ेगा। इससे महंगाई बढ़ सकती है। आर्थिक मंदी का खतरा भी हो सकता है। जबकि कुछ बड़ी कंपनियों, जैसे वॉल-मार्ट, ने पहले ही चेतावनी दी है कि टैरिफ के कारण कारोबार पर अनिश्चितता बढ़ रही है। उपभोक्ताओं की चिंताओं के कारण यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन का उपभोक्ता विश्वास सूचकांक पिछले महीने 10 फीसदी गिर गया है।

क्या अन्य देशों पर दबाव बना रहे हैं ट्रंप

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अन्य देशों पर दबाव बनाने के लिए इस टैरिफ का इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि टैरिफ लागू होते हैं तो अमेरिका कनाडा और मेक्सिको के बीच में तनाव बढ़ सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top