Uncategorized

ऑर्डर के दम पर उछला ₹50 वाला रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, 42% तक टूटा भाव; मिला ₹70 का टारगेट

ऑर्डर के दम पर उछला ₹50 वाला रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, 42% तक टूटा भाव; मिला ₹70 का टारगेट

 

Wind Energy Stocks: विंड एनर्जी की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी को 204.75 MW का बड़ा ऑर्डर जिंदल रिन्यूएबल्स से मिला है. ऑर्डर के दम पर कमजोर बाजार में भी शेयर भरपूर एक्शन दिखा रहा है. दो फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ यह शेयर 51 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. सुजलॉन को जिंदल ग्रुप से यह तीसरा बड़ा ऑर्डर मिला है और अब तक 907.20 MW का ऑर्डर मिल चुका है. अपने हाई से सुजलॉन का शेयर 42% तक टूट चुका है. ग्लोबल ऐनालिस्ट इन्वेस्टेक ने इस स्टॉक को लेकर बड़ा टारगेट दिया है.

Suzlon का ऑर्डर बुक 5.9 GW पर पहुंच गया

इससे पहले छत्तीसगढ़ स्थित जिंदल स्टील प्लांट से सुजलॉन एनर्जी को दो ऑर्डर 702.45 MW का मिला था. नए ऑर्डर के तहत सुजलॉन 65 अत्याधुनिक S-144 पवन टर्बाइन जनरेटर (WTG) की सप्लाई करेगा, जिसमें हाइब्रिड लैटाइस टावर्स (HLT) होंगे.  इनमें से प्रत्येक की क्षमता 3.15 मेगावाट होगी. दोनों कंपनियों के बीच C&I यानी कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप है. वर्तमान में सुजलॉन का 59% ऑर्डर बुक C&I कस्टमर्स से है. कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक अब 5.9 GW पर पहुंच गया है जो ऑल टाइम हाई पर है.

Suzlon Share Price Target

पिछले दिनों ग्लोबल ऐनालिस्ट Investec ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है और BUY रेटिंग के साथ 70 रुपए का पहला टारगेट दिया गया है. ऐनालिस्ट ने कहा कि विंड एनर्जी सेगमेंट में ग्रोथ की जो अपॉर्च्युनिटी है उसे ग्रैब करने के लिए सुजलॉन परफेक्टली प्लेस्ड है. यह टारगेट वर्तमान स्तर से 40% अधिक है. सितंबर 2024 में इस शेयर ने 86 रुपए का हाई बनाया था. वहां से यह 40-42% तक करेक्ट हो चुका है. ऐसे में वैल्युएशन भी काफी अट्रैक्टिव है. इस भाव यह यह शेयर TTM आधार पर 60 के P/E पर कारोबार कर रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है.  ये स्टॉक मार्केट news के विचार नहीं हैं.  निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top