Uncategorized

चीन का अमेरिका पर जवाबी एक्शन! US से आने वाले इन सामान पर बढ़ाया 15% टैरिफ

चीन का अमेरिका पर जवाबी एक्शन! US से आने वाले इन सामान पर बढ़ाया 15% टैरिफ

Last Updated on March 4, 2025 14:15, PM by Pawan

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से घोषित नए टैरिफ के जवाब में चीन ने भी अब अमेरिका पर जवाबी एक्शन का ऐलान कर दिया है। चीन ने अमेरिका का एग्रिकल्चर और फूड प्रोडक्टस पर लगने वाले इंपोर्ट टैक्स में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस कदम से अमेरिका की 25 फर्मों पर एक्सपोर्ट और इनवेस्टमेंट प्रतिबंध लग गए हैं। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब अमेरिका ने चीन के सामान पर ड्यूटी दोगुना करके 20 प्रतिशत कर दी है। साथ ही मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लगा दिया है, जिससे अमेरिका के टॉप तीन बिजनेस पार्टनर के साथ नया ट्रेड वॉर शुरू हो गया है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में घोषणा की, “बीजिंग 10 मार्च से अमेरिकी चिकन, गेहूं, मक्का और कपास पर अतिरिक्त 15 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा और अमेरिकी सोयाबीन, ज्वार, पोर्क, बीफ, जलीय उत्पादों, फलों और सब्जियों और डेयरी प्रोडक्ट पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा।”

एक अलग बयान में, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के एकतरफा टैरिफ उपाय विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का गंभीर उल्लंघन करते हैं और चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग के आधार को कमजोर करते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top