Last Updated on March 5, 2025 10:30, AM by Pawan
Forex trade : 5 मार्च को रुपया लगभग 4 पैसे की बढ़त के साथ खुला। डॉलर इंडेक्स में गिरावट और ब्रेंट क्रूड के छह महीने के निचले स्तर पर जाने से रुपए को सपोर्ट मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 87.2375 के स्तर पर खुला जबकि पिछले कारोबारी दिन ये 87.2700 के स्तर पर बंद हुआ था। दुनिया की 6 बड़ी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के वैल्यू मापने वाला डॉलर इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 105.733 पर गिर गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 105.743 पर बंद हुआ था। धीमी पड़ती ग्रोथ और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर टैरिफ के प्रभाव से जुड़ी चिंताओं के कारण डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है।
MUFG की रिपोर्ट में कहा गया है कि टैरिफ से अमेरिकी आर्थिक विकास पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर बाजार चिंतित हैं। ये खतरा टैरिफ के कारण आने वाली महंगाई के जोखिम से कहीं अधिक है। फेड फंड्स वायदा बाजारों ने इस साल के बाकी समय में दरों में 3 से अधिक कटौती के असर को पचा लिया है। इस सप्ताह अब तक अमेरिकी डॉलर में 1.4 फीसदी की गिरावट आई है।
ओपेक+ द्वारा अप्रैल में उत्पादन बढ़त की योजना पर काम करने, कनाडा, मैक्सिको और चीन पर अमेरिकी टैरिफ तथा बीजिंग के जवाबी टैरिफ की खबरों के बाद ब्रेंट क्रूड में गिरावट आई है।
सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पबारी ने कहा कि USD/INR के 87.20-87.80 के बीच की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है। 87.20 मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगा, जबकि 87.80 मजबूत रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।