Uncategorized

बाजार बंद होने से पहले इस कंपनी को मिला Vande Bharat Train सेट का ऑर्डर, 5 साल में 11,629% रिटर्न दे चुका है शेयर

बाजार बंद होने से पहले इस कंपनी को मिला Vande Bharat Train सेट का ऑर्डर, 5 साल में 11,629% रिटर्न दे चुका है शेयर

Last Updated on March 11, 2025 16:51, PM by Pawan

CG Power Share Price: हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions) का शेयर मंगलवार (11 मार्च) को 2 फीसदी बढ़कर 607.55 रुपये पर बंद हुआ. बाजार में कमजोरी के बीच कंपनी ने बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि CG Power ने Kinet Railway Solutions के साथ लॉन्ग-टर्म सप्लाई का समझौता किया है. यह समझौता Propulsion किट सहित रेलवे उत्पादों की आपूर्ति और सर्विसिंग के लिए है.

CG Power Order

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, समझौते के तहत,  CG Power को 10 वंदे भारत ट्रेन सेटों (Vande Bharat trainsets) के लिए रेलवे उत्पादों की आपूर्ति के लिए 400 करोड़ रुपये से 450 करोड़ रुपये के बीच का पहला खरीद ऑर्डर मिला है. इस खरीद ऑर्डर के अलावा, एक अलग 35 साल का सर्विस ऑर्डर भी लॉन्ग-टर्म समझौते का हिस्सा है.

ये भी

86 वर्षों से अधिक की विरासत के साथ, CG Power ने रेलवे उद्योग में अपना मजबूत पैर जमा लिया है, जिसमें एक व्यापक पोर्टफोलियो पेश किया गया है जिसमें ट्रैक्शन मशीन और सिस्टम, रेल ट्रांसपोर्टेशन ट्रैक्शन इलेक्ट्रॉनिक्स और रेलवे सिग्नलिंग उत्पाद (इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिग्नलिंग उत्पाद) शामिल हैं. हाल ही में, कंपनी ने ट्रेन कोलिजन एवायडेंस सिस्टम (TCAS) या कवच (KAVACH) डोमेन में भी कदम रखा है.

 

CG Power Dividend

एक्सचेंज फाइलिंग में CG Power ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 18 मार्च 2025 को होने वाली है. इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) पर विचार-विमर्श होगा.

 

CG Power Share Price

CG Power स्टॉक का 52 वीक हाई 874.50 रुपये है, जो इसने 11 अक्टूबर 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 449.70 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 92,886.46 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो इस साल शेयर अब तक 18%, 3 महीने में 22.43% और बीते 6 महीने में 11.91% तक करेक्ट हो चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने 29.53%, बीते 2 साल में 104%, 3 साल में 255% और पिछले 5 साल में 11629 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top