Uncategorized

स्मॉलकैप रियल एस्टेट स्टॉक में तेजी, कंपनी की सेल्स बुकिंग 20% उछली; शेयर 6 महीने में 23% ऊपर

स्मॉलकैप रियल एस्टेट स्टॉक में तेजी, कंपनी की सेल्स बुकिंग 20% उछली; शेयर 6 महीने में 23% ऊपर

Last Updated on April 22, 2025 17:36, PM by Pawan

 

Arkade Developers Share Price: रियल एस्टेट कंपनी Arkade Developers Ltd ने मार्च तिमाही में अपनी बिक्री बुकिंग (pre-sales) में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी की बिक्री बुकिंग इस तिमाही में ₹217 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹196 करोड़ थी. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 3% की उछाल देखने को मिली.

FY25 में 20% की सालाना वृद्धि

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान उसकी कुल बिक्री बुकिंग ₹773 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष के ₹645 करोड़ के मुकाबले 19.8% अधिक है. कंपनी के मुताबिक, यह बढ़त मुंबई क्षेत्र में Arkade के रेसिडेंशियल पोर्टफोलियो की बढ़ती मांग की तरफ इशारा है. कंपनी ने इस साल ₹716 करोड़ की रकम ग्राहकों से प्राप्त की, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 21.8% अधिक है. वहीं, विक्रय क्षेत्रफल (saleable area) में भी उल्लेखनीय बढ़त हुई है. FY25 में Arkade ने 2,49,000 वर्ग फुट का विक्रय किया, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 2,03,000 वर्ग फुट था, यानी 22.7% की सालाना वृद्धि.

आगे कंपनी का कहां है फोकस?

Arkade Developers के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जैन ने कहा, “FY25 कंपनी के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन और मजबूत गति वाला साल रहा. समय पर प्रोजेक्ट डिलीवरी, बिक्री की रफ्तार और ग्राहक संतुष्टि पर हमारे फोकस ने टॉप-लाइन बिक्री और कलेक्शन में उल्लेखनीय ग्रोथ दिलाई है.” उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशनल एफिशिएंसी और डिसिप्लिन्ड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ने कंपनी को भविष्य की योजनाओं के लिए मजबूत आधार दिया है.

1986 में स्थापित Arkade Developers ने अब तक 31 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जिनमें कुल 55 लाख वर्ग फुट का निर्माण हुआ है. इसके अतिरिक्त 20 लाख वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र पर वर्तमान में काम हो रहा है. Arkade Developers का यह प्रदर्शन भारतीय रियल एस्टेट बाजार में एक सकारात्मक संकेत है, खासकर ऐसे समय में जब रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग बड़े शहरों में लगातार बढ़ रही है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top