Last Updated on April 22, 2025 12:28, PM by
आज बाजार में स्टील शेयर फोकस में रहेंगे। सरकार ने स्टील पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाई है। 5 तरह के स्टील कैटेगरी के स्टील इंपोर्ट पर सरकार ने ड्यूटी लगाई है। स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। सेफगार्ड से घरेलू स्टील कंपनियों को फायदा होगा। इंपोर्ट शिपमेंट में अचानक बढ़ोतरी से रोकने का सरकार का लक्ष्य है। 200 दिन तक सेफगार्ड ड्यूटी जारी रहेगी। DGTR की सिफारिश पर कॉमर्स मिनिस्ट्री का फैसला सामने आया है। इसके साथ ही आज कंज्यूमर सेक्टर के स्टॉक्स पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। आज डीमार्ट, टाटा कंज्यूमर, ट्रेंट, एचयूएल और कोलगेट में एक्शन नजर आ सकता है।
मॉर्गन स्टैनली ने स्टील पर राय देते हुए कहा कि सरकार ने स्टील पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाई है। 200 दिन तक स्टील सेफगार्ड ड्यूटी जारी रहेगी। छोटी अवधि में स्टील शेयरों को फायदा मुमकिन है। छोटी अवधि में स्टील शेयरों में तेजी संभव है। इंपोर्ट के मुकाबले 18% प्रीमियम पर घरेलू HRC कीमतें नजर आ रही है। ड्यूटी के बाद भी 5% प्रीमियम पर घरेलू स्टील कीमतें दिखाई दे सकती हैं। घरेलू स्टील कीमतें बढ़ने की सूरत नहीं दिखती है। बता दें कि सरकार ने सरकार द्वारा हॉट रोल्ड कॉइल्स, शीट, प्लेट, कोल्ड रोल्ड कॉइल और मेटालिक, कलर कोटेड स्टील पर ड्यूटी लगाई गई है।
यूबीएस ने कंज्यूमर सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंज्यूमर सेक्टर रीबाउंड के लिए तैयार है। FY26 में कंज्यूमर सेक्टर के अर्निंग्स में सुधार संभव है। FY25 में कंज्यूमर सेक्टर के अर्निंग्स कमजोर रहे थे। कम टैक्स और आठवें वेतन आयोग का सेक्टर को फायदा मिलेगा। वैल्युएशन में काफी करेक्शन हुआ है। सेक्टर के शेयरअक्टूबर से 35% फिसले हैं।
कंज्यूमर सेक्टर में यूबीएस को DMART, TRENT, HUL, GCPL, COLGATE, BRITANNIA, ITC के स्टॉक्स पसंद है। जबकि ASIAN PAINTS और DABUR के स्टॉक्स कम पसंद हैं।
गोल्डमैन सैक्स ने कंज्यूमर सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि FY26 में कई अहम कारणों से खपत को बढ़ावा मुमकिन है। बजट में इनकम टैक्स में कटौती का असर जून से दिखेगा। पिछले तीन महीनों से खाने-पीने की चीजों की मंहगाई घटी है। RBI की दरों में कटौती से कंज्यूमर के लिए ब्याज दरें घटी हैं।
गोल्डमैन सैक्स को इस सेक्टर में GCPL, टाटा कंज्यूमर, मैरिको, टाइटन, ट्रेंट और पिडिलाइट के शेयर पसंद हैं।