Last Updated on April 25, 2025 12:31, PM by Pawan
Axis Bank Share: एक्सिस बैंक का Q4 नतीजा बाजार को पसंद नहीं आया। अच्छे नतीजों के बावजूद एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। शेयर इंट्रा-डे में करीब 4 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। बता दें कि चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मुनाफा फ्लैट रहा। लेकिन ब्याज से कमाई 5% से ज्यादा बढ़ी है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी सुधार दिखा। बैंक की असेट क्वॉलिटी भी बेहतर हुई। वहीं ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है।
क्या है जेफरीज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि 7100 करोड़ साथ Q4 में मुनाफा फ्लैट रहा। Q4 में अनुमान मुताबिक मुनाफा रहा। हालांकि कम क्रेडिट कॉस्ट से मुनाफे को बूस्ट मिला है , लेकिन ट्रेजरी इनकम रही। जेफरीज ने कहा कि एक्सिस बैंक ग्रोथ और एसेट क्वालिटी के लिहाज से दूसरे बैंकों से पीछे रही। बैंक के NIMs आंकड़े बेहतर रहे। ग्रोथ, लिक्विडिटी सुधरने से बैंक को फायदा संभव है। ब्रोकरेज ने रेट कट के चलते EPS अनुमान घटाया है।
इन्हीं सभी कारणों को देखते हुए जेफरीज ने स्टॉक पर Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 1450 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
कैसे रहे नतीजे
एक्सिस बैंक का शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर मामूली तौर पर गिरकर 7,117.50 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 7129.67 करोड़ रुपये था।बैंक का मार्च तिमाही में ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 1.28 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 1.43 प्रतिशत और एक तिमाही पहले 1.46 प्रतिशत था। नेट NPA रेशियो सालाना आधार पर बढ़कर 0.33 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले मार्च 2024 तिमाही में 0.31 प्रतिशत था। वहीं दिसंबर 2024 तिमाही में यह 0.35 प्रतिशत था।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।