Uncategorized

अडानी की इस कंपनी को मिलीं दो-दो गुड न्यूज… शेयर में आ गई तेजी, जानें कहां पहुंच गई कीमत

अडानी की इस कंपनी को मिलीं दो-दो गुड न्यूज… शेयर में आ गई तेजी, जानें कहां पहुंच गई कीमत

Last Updated on April 29, 2025 12:15, PM by Pawan

नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है। दूसरा कारण है कंपनी को अमेरिका में हुए मामले में क्लीन चिट मिलना।कंपनी के शेयर सोमवार को 940.20 रुपये पर बंद हुए थे। मंगलवार को यह दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 960.90 रुपये पर खुले। हालांकि बाद में इसके शेयर में कुछ गिरावट भी आई। मंगलवार सुबह 9:30 बजे इसके शेयर 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 943.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

अमेरिकी मामले में क्लीन चिट

अमेरिका में गौतम अडानी और अडानी ग्रीन के कुछ बड़े अधिकारियों पर रिश्वत देने का आरोप लगा था। कहा गया था कि उन्होंने पावर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी। अडानी ग्रीन ने कहा है कि इस मामले की जांच में उन्हें कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। कंपनी ने खुद यह जांच करवाई थी।

नवंबर में अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत एस जैन पर आरोप लगाया था। आरोप था कि उन्होंने भारत में बिजली सप्लाई के कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए रिश्वत दी और अमेरिका के निवेशकों को गुमराह किया। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को गलत बताया था। कंपनी ने जनवरी में कुछ स्वतंत्र लॉ फर्मों को इस मामले की जांच करने के लिए कहा था।

अडानी ग्रीन ने बताया कि जांच के बाद कंपनी के मैनेजमेंट ने यह निष्कर्ष निकाला है कि उन्होंने और उनकी सहायक कंपनियों ने सभी कानूनों का पालन किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका में चल रहे इस मामले का कंपनी पर कोई बुरा असर पड़ेगा।

कंपनी को कितना हुआ प्रॉफिट?

कंपनी को मार्च तिमाही में पिछले साल के मुकाबले इस साल 24% ज्यादा मुनाफा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 383 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह 310 करोड़ रुपये था।

Q4FY25 में कंपनी की कमाई 3,073 करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल के मुकाबले 22% ज्यादा है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की कमाई 2,527 करोड़ रुपये थी। अगर पिछली तिमाही से तुलना करें तो कंपनी का मुनाफा 19% कम हुआ है। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 474 करोड़ रुपये था। लेकिन, कंपनी की कमाई 31% बढ़ी है। पिछली तिमाही में कंपनी की कमाई 2,340 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने अन्य स्रोतों से 214 करोड़ रुपये भी कमाए हैं। इससे कंपनी की कुल कमाई 3,278 करोड़ रुपये हो गई है। पिछली तिमाही में यह 2,636 करोड़ रुपये और पिछले साल इसी तिमाही में 2,841 करोड़ रुपये थी।

 

10 साल पुरानी है कंपनी

अडानी ग्रीन एनर्जी साल 2015 में शुरू हुई थी। यह एक बड़ी कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण 1,50,253.40 करोड़ रुपये है। यह पावर सेक्टर में काम करती है। कंपनी भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक है। इसके पास अभी 21,953 मेगावाट की परियोजनाएं हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top