City Union Bank Q4 Results, Dividend: BSE 500 में शामिल प्राइवेट बैंक सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) के चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी हो गया है. वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में प्राइवेट बैंक का मुनाफा 13 फीसदी बढ़ा है. जबकि NII में 10% की बढ़त रही. नतीजे के साथ बैंक के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 200% डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. शुक्रवार (2 मई) को बैंक स्टॉक 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 174 रुपये पर बंद हुआ है.
City Union Bank Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में प्राइवेट सेक्टर के लेंडर सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) का नेट प्रॉफिट 13% फीसदी बढ़कर ₹288 करोड़ रहा, जो पिछले साल इस तिमाही में ₹255 करोड़ था. मार्च तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) FY24 की इसी तिमाही में ₹547 करोड़ के मुकाबले 10% बढ़कर ₹601 करोड़ हो गई.
ग्रॉस नॉन- परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) चौथी तिमाही में 3.09% रही, जबकि तीसरी तिमाही में यह 3.36% थी. नेट एनपीए (NNPA) तिमाही-दर-तिमाही 1.42% के मुकाबले घटकर 1.25% हो गई. प्रोविजन तिमाही-दर-तिमाही ₹75 करोड़ के मुकाबले ₹78 करोड़ और सालाना आधार पर ₹32 करोड़ रहा.
City Union Bank Dividend
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, बैंक के बोर्ड ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू पर ₹2 यानी 200% प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है, जो आगामी एजीएम में शेयरधारकों द्वारा अप्रूवल के अधीन है.
City Union Bank Share Price
प्राइवेट बैंक स्टॉक का 52 वीक हाई 187.80 रुपये है और लो 130.70 रुपये है. BSE पर बैंक का मार्केट कैप 12,859.81 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में यह 7.16 फीसदी बढ़ा है जबकि बीते 6 महीने में इसमें 2.42 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक साल में शेयर में 7.10 फीसदी और 2 वर्ष में 21.75 फीसदी की बढ़त आई है.