Last Updated on May 2, 2025 12:36, PM by Pawan
Indian Oil shares: सरकारी ऑयल रिफाइनरी कंपनी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तरों से करीब 49 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्च तिमाही में इंडियन ऑयल के रिफाइनिंग बिजनेस का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसे कंपनी को अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। नतीजों के बाद अब ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी की अर्निंग्स अनुमानों को बढ़ा दिया है।
जेफरीज ने अनुमान में किया इजाफा
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि अप्रैल में क्रूड ऑयल के दाम में 10 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट के कारण इंडियन ऑयल को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन्वेंटरी लॉस हो सकता है। हालांकि, रिफाइनिंग मार्जिन में कुछ कमजोरी आई है, लेकिन कंपनी के मार्केटिंग मार्जिन में तेज उछाल दर्ज किया गया है।
जेफरीज ने मार्च तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन ऑयल के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) के अनुमानों में क्रमश: 15% और 17% की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट के चलते मार्केटिंग मार्जिन में हुई बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए की गई है।
मॉर्गन स्टैनली ने बताया ‘टैक्टिकल प्ले’
मॉर्गन स्टैनली ने इंडियन ऑयल के शेयर को ‘टैक्टिकल प्ले’ बताया है और कहा है कि इसके शेयर अगले 30 दिनों में ऊंचे स्तर पर जा सकते हैं। फर्म ने यह भी बताया कि कूकिंग गैस पर हुए घाटे की भरपाई के बाद, फ्यूल की कीमतें स्थिर रहने की संभावना है, भले ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट क्यों न आए।
मॉर्गन स्टैनली ने इंडियन ऑयल के शेयर के लिए 205 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो बुधवार के बंद स्तर ₹137.25 से लगभग 49% की संभावित बढ़ोतरी को दिखाता है। यह इस शेयर को मिला अब तक का सबसे ऊंचा टारगेट है।
शेयर वैल्यूएशन और एनालिस्ट रेटिंग्स
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का शेयर इस समय अपने 12 महीने के फॉरवर्ड प्राइस-टू-बुक वैल्यू के 0.9 गुना पर यानी अरने बुक वैल्यू से नीचे कारोबार कर रहा है। यह इसके लंबी अवधि के औसत से 25% कम है। मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि बेहतर ऑपरेटिंग प्रदर्शन से यह HPCL और BPCL के मुकाबले चल रहे डिस्काउंट को कम कर सकता है।
फिलहाल इस शेयर को 34 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 22 ने इंडियन ऑयल के शेयर को “Buy” की रेटिंग दी है। पांच ने “होल्ड” और सात ने इसने “बेचने” की सलाह दी है।
शेयर प्रदर्शन
ब्रोकरेज की इन रिपोर्टों के बाद इंडियन ऑयल के शेयरों में आज 2 मई को तेजी देखने को मिली। कारोबार शुरू होते ही इंडियन ऑयल का शेयर 4.35 फीसदी तक उछलकर 143.86 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है।