Last Updated on May 2, 2025 21:13, PM by Pawan
Share Market Today: भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 2 मई को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स ने 259 अंकों की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी 24,350 पर लगभग सपाट रहा। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों की चाल इससे उलट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी गिरकर बंद हुए। इसके चलते निवेशकों को आज के कारोबार में करीब 59,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सबसे अधिक गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर और यूटिलिटी शेयरों में देखने को मिली। दूसरी ओर आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिखी।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 259.75 अंक या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 80,501.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 12.50 अंक या 0.051% फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,346.70 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹59,000 करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 2 मई को घटकर 422.65 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 30 अप्रैल को 423.24 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 59,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 59,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में 4.11 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 1.21 फीसदी से लेकर 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी नेस्ले इंडिया (Nestle India) का शेयर 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एनटीपीसी (NTPC), कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank), टाइटन (Titan) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 0.85 फीसदी से लेकर 1.61% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,183 शेयर गिरावट के साथ बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,085 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,761 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,183 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 141 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 67 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 58 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।