Uncategorized

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बड़ी तेजी, अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात का असर – adani group stocks surge due to meeting with u s officials – बिज़नेस स्टैंडर्ड

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बड़ी तेजी, अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात का असर – adani group stocks surge due to meeting with u s officials – बिज़नेस स्टैंडर्ड

Last Updated on May 6, 2025 4:06, AM by Pawan

बीएसई पर अदाणी टोटाल गैस के शेयर में 11.01 फीसदी, अदाणी एंटरप्राइजेज में 6.96 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 6.61 फीसदी, अदाणी पोर्ट्स में 6.29 फीसदी और अदाणी पावर में 5.96 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनडीटीवी के शेयरों में 4.74 फीसदी, अदाणी एनर्जी में 3.30 फीसदी, एडब्लूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड में 1.99 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स में 1.76 फीसदी, एसीसी में 1.04 फीसदी और सांघी इंडस्ट्रीज में 0.72 फीसदी की तेजी आई।

कंपनियों के शेयर मूल्य में उछाल आने से समूह की सभी कंपनियों के संयुक्त बाजार मूल्यांकन में 13.33 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। कारोबार के दौरान अदाणी टोटाल गैस के शेयर में 14.12 फीसदी और अदाणी पावर में 11.31 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई थी।

अमेरिकी अधिकारियों ने अदाणी, उनके भतीजे एवं कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी और प्रबंध निदेशक विनीत एस. जैन पर सौर ऊर्जा ठेका हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की कथित साजिश में शामिल होने तथा अमेरिकी निवेशकों से धन जुटाने के लिए योजना को छुपाने का पिछले वर्ष नवंबर में अभियोग लगाया था।

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने पिछले महीने कहा था कि कथित उल्लंघन से संबंधित उसके विनियामक अनुपालन की स्वतंत्र समीक्षा (जिसके कारण संस्थापक चेयरमैन गौतम अदाणी और कंपनी के दो अधिकारियों पर अमेरिकी अदालत में अभियोग लगाया गया था) में इस मुद्दे पर कोई अनियमितता या गैर-अनुपालन नहीं पाया गया। अदाणी समूह ने पहले सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इनकार किया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top