Uncategorized

Editor’s Take: FIIs और DIIs की दमदार खरीदारी से बढ़ेगा जोश? अनिल सिंघवी ने बताई स्ट्रेटजी

Editor’s Take: FIIs और DIIs की दमदार खरीदारी से बढ़ेगा जोश? अनिल सिंघवी ने बताई स्ट्रेटजी

Last Updated on May 6, 2025 11:23, AM by Pawan

 

Editor’s Take: भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को गति देने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए स्टील, फार्मा और ऑटो सेक्टर में सीमित मात्रा तक जीरो टू जीरो टैरिफ का ऑफर दिया है, यानी दोनों देश बिना किसी आयात शुल्क के एक-दूसरे से व्यापार कर सकेंगे; हालांकि, तय मात्रा से अधिक आयात होने पर सामान्य ड्यूटी लागू होगी. इस रणनीतिक पहल से उम्मीद है कि ट्रेड डील पर जल्द सहमति बन सकती है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार को मजबूती मिलेगी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार में जारी इस तेजी पर अपनी राय दी है.

क्या ट्रेड डील पर जल्दी बनेगी बात?

– ट्रेड डील पर बात आगे बढ़ना बेहद पॉजिटिव

– अगर ये प्लान तय होता है तो भारत के लिए काफी अच्छा होगा

– ट्रेड डील करने वाला पहला देश बनने पर शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में भारत को बड़ा फायदा

अमेरिकी बाजारों से कोई चिंता?

– 9 दिनों की तेजी पर हल्का ब्रेक लगा

– अमेरिकी बाजारों में उम्मीद से कम गिरावट रही

– आज से दो दिनों की अहम बैठक शुरू

– कल देर रात ब्याज दरों पर आएगा फैसला

– फेड चेयरमैन पर ट्रंप का रुख नरम होने के बाद ये मीटिंग हो जाती है अहम

FIIs-DIIs की दमदार खरीदारी, बढ़ेगा जोश?

– FIIs और DIIs दोनों हैं पूरे जोश में

– दो साल बाद FIIs ने लगातार 13 दिन खरीदारी की

– एक साल बाद दोनों FIIs और घरेलू फंड्स ने लगातार 6 दिन खरीदारी की

– भारत-पाक तनाव के बीच भी दोनों बाजार पर हैं लगातार पॉजिटिव

क्या आज 24600 छुएगा निफ्टी?

– 7 अप्रैल के बॉटम से निफ्टी 2846, बैंक निफ्टी 6942 पॉइंट एकतरफा चले

– कल इस रिकवरी में 24461 की highest क्लोजिंग मिली

– तकनीकि तौर पर बाजार हैं बेहद मजबूत

– 24000 के नीचे बंद होने पर ही कमजोरी का मिलेगा संकेत

– 24650-24850 निफ्टी के लिए ऊपरी लक्ष्य की रेंज

– निफ्टी के मुकाबले में बैंक निफ्टी कमजोर

– बैंक निफ्टी 55650 के ऊपर बंद होने पर ही बनेगी नई तेजी

– बैंक निफ्टी पर 54175-54400 अब बड़ा सपोर्ट

फार्मा आज क्यों रहेगा फोकस में?

– अमेरिकी कंपनियों को बढ़ावा देना भारतीय कंपनियों के लिए निगेटिव

– देखना होगा आज भारतीय फार्मा सेक्टर पर सेंटिमेंट के लिहाज से दबाव आता है या नहीं

– एक बात तय है कि ट्रंप के लिए फार्मा सेक्टर बेहद अहम

– इसमें पॉजिटिव ये हो सकता है कि ट्रंप फार्मा पर या तो टैरिफ ना लगाएं या बेहद कम

– अगर आज फार्मा सेक्टर ना गिरे तो खरीदने के लिए Glenmark रहेगा बेहतर

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top