Last Updated on May 6, 2025 11:34, AM by Pawan
यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में यह तेजी जापानी बैंकिंग कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) के बैंक में बड़ी हिस्सेदारी लेने के लिए अगले चरण की बातचीत की खबरों के चलते आई है।
यस बैंक के शेयर सुबह 10:44 बजे बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई पर 0.49 रुपये या 2.76 फीसदी की बढ़त लेकर 18.22 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत की गिरावट लेकर 80,556.93 पर था। शेयरों में तेजी के साथ यस बैंक का बीएसई पर मार्केट कैप 83,964.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 27.41 रुपये और 52 वीक्स लो 16.02 रुपये प्रति शेयर रहा है। पिछले एक साल में यस बैंक के शेयरों में 26 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 9 प्रतिशत की तेजी रही है।
यस बैंक के शेयरों में तेजी की वजह?
इस डील का समन्वय भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ किया जा रहा है। सरकारी बैंक की यस बैंक में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अगर यह डील पूरी होती है, तो यह भारत में SMBC का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। यह निवेश 2021 में फुलर्टन इंडिया क्रेडिट में 74.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए किए गए 2 अरब डॉलर के सौदे से भी बड़ा होगा।
इस डील के बाद SMBC यस बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक बन सकता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य संस्थागत निवेशक….जैसे HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, LIC, Carlyle और Advent International बैंक से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं या नहीं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, SMBC यस बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकता है। यह डील भारतीय नियमों के अनुसार 26 प्रतिशत की अनिवार्य ओपन ऑफर को भी ट्रिगर करेगी। इसके अलावा, RBI ने SMBC को मौखिक रूप से आश्वासन दिया है कि उसे यस बैंक में बहुमत आर्थिक हिस्सेदारी रखने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, मौजूदा नियमों के तहत वोटिंग अधिकार 26 प्रतिशत तक सीमित रहेंगे।